4- ब्रॉक लैसनर Royal Rumble मैच जीतकर रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं
अगर ब्रॉक लैसनर WWE Royal Rumble मैच जीतते हैं तो संभावना यह भी है कि वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि हील टर्न लेने के बाद से ही रोमन रेंस के लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है और वर्तमान समय में वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं।
आपको बता दें, लैसनर और रोमन रेंस अतीत में एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं और पॉल हेमन का रोमन रेंस के साथ होना, इस दुश्मनी में नई जान फूंक सकता है। अगर ब्रॉक Royal Rumble मैच जीतकर ट्राइबल चीफ को चैलेंज करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच तीसरी बार WrestleMania को हैडलाइन कर सकता है।
3- एजे स्टाइल्स WWE Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर उनके साथ फ्यूड शुरू करेंगे?
ब्रॉक लैसनर अपने से छोटे कद के सुपरस्टार्स के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ सालों में वह एजे स्टाइल्स, फिन बैलर, रे मिस्टीरियो, डेनियल ब्रायन के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं। अब जबकि, एजे स्टाइल्स WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए संभावना है कि इस साल WrestleMania में भी उन्हें एक हाई-प्रोफाइल मैच में बुक किया जा सकता है।
स्टाइल्स के WrestleMania प्रतिदंद्वी के रूप में ब्रॉक लैसनर सबसे बेहतर रहेंगे और ये दोनों सुपरस्टार्स Survivor Series 2017 में बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं। अगर ब्रॉक लैसनर इस Royal Rumble मैच में एंट्री करते हैं तो संभावना है कि स्टाइल्स, लैसनर को एलिमिनेट कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत करेंगे।