WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के बाद जैफ हार्डी के 5 प्रतिद्वंदी

जैफ हार्डी और जॉन मॉरिसन
जैफ हार्डी और जॉन मॉरिसन

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में रेट्रीब्यूशन के हमले के दौरान एजे स्टाइल्स ने पीछे से जैफ हार्डी पर अटैक कर दिया था। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि हार्डी, WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स को चुनौती नहीं दे पाएंगे।

लेकिन उन्होंने मैच लड़ा और अपने करियर में पांचवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं। अब फैंस के मन में जरूर ये सवाल उठ रहा होगा कि चैंपियन बनने के बाद हार्डी का अगला प्रतिद्वंदी कौन हो सकता है।

एजे स्टाइल्स को मिलेगा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रीमैच

एजे स्टाइल्स को उनका चैंपियनशिप रीमैच मिलने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि दोनों के पास अच्छा अनुभव है और 40 की उम्र को पार करने के बाद भी रिंग में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।

दोनों TNA में एकसाथ काम करते हुए कई बार एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं लेकिन WWE में इनकी स्टोरीलाइन फैंस के लिए किसी ड्रीम फ्यूड से कम बिल्कुल नहीं होने वाली। चाहे इनके बीच समरस्लैम में मैच हो या ना हो लेकिन ये एक धमाकेदार स्टोरीलाइन कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

जॉन मॉरिसन से पुरानी दुश्मनी फिर शुरू होगी

साल 2006-2007 के समय में जैफ हार्डी और जॉन मॉरिसन एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हुआ करते थे। दोनों के बीच कई इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच और टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी हुए थे।

अब जब मॉरिसन और हार्डी दोनों ही WWE में वापस आ चुके हैं तो विंस मैकमैहन को जरूर इन लैजेंड इन रिंग परफ़ॉर्मर्स के बीच दुश्मनी को दोबारा शुरू करना चाहिए। खास बात ये है कि इन दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करना काफी पसंद है।

बिग ई को मिलेगा चैंपियन बनने का मौका

इन दिनों बिग ई उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें सबसे तगड़ा पुश दिया जा रहा है। गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना ड्रीम मुकाबला पाने के सफर में बेहतर होगा कि पहले वो जैफ हार्डी के खिलाफ खुद को साबित करें।

वैसे भी हार्डी को फिलहाल पैर में चोट लगी हुई है और बिग ई अपने नए फिनिशिंग मूव से अपने प्रतिद्वंदी के पैर को ही निशाना बनाते हैं। उन्हें जीत मिले या हार लेकिन हार्डी के खिलाफ एक अच्छा मैच उन्हें एक बेहतर सिंगल्स सुपरस्टार बना सकता है।

रेट्रीब्यूशन के निशाने पर जैफ हार्डी का टाइटल

रेट्रीब्यूशन
रेट्रीब्यूशन

रेट्रीब्यूशन ने इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के सैगमेंट में दखल देकर ये तो साबित कर दिया है कि इस टीम में साहस की कोई कमी नहीं है। ये बात भी अब किसी से छुपी नहीं है कि वो अपने सामने आने वाली हर चीज पर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहते हैं।

हार्डी इस दौरान उन कुछ सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्होंने रेट्रीब्यूशन मेंबर को उठाकर फेंक दिया था और ये ग्रुप उन रेसलर्स को तो बिल्कुल नहीं बख्श रहा जो ग्रुप के मेंबर्स पर अटैक कर रहे हैं। इसलिए संभव है कि इसी ग्रुप में से कोई एक हार्डी को उनके टाइटल के लिए चुनौती दे सकता है।

एबिस करेंगे WWE इन रिंग डेब्यू

एबिस
एबिस

एबिस इन दिनों एजे स्टाइल्स के पार्टनर के तौर पर WWE टीवी पर नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको याद दिला दें कि जैफ हार्डी और एबिस TNA इतिहास की सबसे यादगार दुश्मनियों में से एक का हिस्सा रहे थे।

अगर वो जैफ हार्डी के खिलाफ WWE रिंग में उतरते हैं तो जरूर वो प्रो रेसलिंग फैंस के लिए एक यादगार स्टोरीलाइन बन सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now