इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में रेट्रीब्यूशन के हमले के दौरान एजे स्टाइल्स ने पीछे से जैफ हार्डी पर अटैक कर दिया था। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि हार्डी, WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स को चुनौती नहीं दे पाएंगे।लेकिन उन्होंने मैच लड़ा और अपने करियर में पांचवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं। अब फैंस के मन में जरूर ये सवाल उठ रहा होगा कि चैंपियन बनने के बाद हार्डी का अगला प्रतिद्वंदी कौन हो सकता है।एजे स्टाइल्स को मिलेगा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रीमैच.@JEFFHARDYBRAND and @AJStylesOrg refuse to leave the #WWEThunderDome without the #ICTitle. #SmackDown pic.twitter.com/hYXPa3ECmm— WWE (@WWE) August 22, 2020एजे स्टाइल्स को उनका चैंपियनशिप रीमैच मिलने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि दोनों के पास अच्छा अनुभव है और 40 की उम्र को पार करने के बाद भी रिंग में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।दोनों TNA में एकसाथ काम करते हुए कई बार एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतर चुके हैं लेकिन WWE में इनकी स्टोरीलाइन फैंस के लिए किसी ड्रीम फ्यूड से कम बिल्कुल नहीं होने वाली। चाहे इनके बीच समरस्लैम में मैच हो या ना हो लेकिन ये एक धमाकेदार स्टोरीलाइन कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।जॉन मॉरिसन से पुरानी दुश्मनी फिर शुरू होगीHERE WE GO!#SmackDown @JEFFHARDYBRAND @mikethemiz @TheRealMorrison pic.twitter.com/Y0eyD0y2gI— WWE (@WWE) July 11, 2020साल 2006-2007 के समय में जैफ हार्डी और जॉन मॉरिसन एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हुआ करते थे। दोनों के बीच कई इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच और टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी हुए थे।अब जब मॉरिसन और हार्डी दोनों ही WWE में वापस आ चुके हैं तो विंस मैकमैहन को जरूर इन लैजेंड इन रिंग परफ़ॉर्मर्स के बीच दुश्मनी को दोबारा शुरू करना चाहिए। खास बात ये है कि इन दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करना काफी पसंद है।बिग ई को मिलेगा चैंपियन बनने का मौकाEXCLUSIVE: After another big Singles win, @WWEBigE continues to talk the talk and walk the walk. pic.twitter.com/EMK6dEqbgP— WWE Network (@WWENetwork) August 22, 2020इन दिनों बिग ई उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें सबसे तगड़ा पुश दिया जा रहा है। गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना ड्रीम मुकाबला पाने के सफर में बेहतर होगा कि पहले वो जैफ हार्डी के खिलाफ खुद को साबित करें।वैसे भी हार्डी को फिलहाल पैर में चोट लगी हुई है और बिग ई अपने नए फिनिशिंग मूव से अपने प्रतिद्वंदी के पैर को ही निशाना बनाते हैं। उन्हें जीत मिले या हार लेकिन हार्डी के खिलाफ एक अच्छा मैच उन्हें एक बेहतर सिंगल्स सुपरस्टार बना सकता है।