वर्तमान समय में WWE बेहतरीन शोज देने में नाकाम रही है, हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज (The Usos) की स्टोरीलाइन इस वक्त फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस स्टोरीलाइन में हर हफ्ते कुछ-न-कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है और फैंस यह जानने को उत्सुक होते हैं कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या होने वाला है। आपको बता दें, जिमी उसो की वापसी के बाद से ही इस स्टोरीलाइन में रोमांच काफी बढ़ गया है और रोमन & जिमी की एक जैसी मानसिकता न होने की वजह से जे उसो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फंसकर रह गए थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईहालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में जिमी उसो, ट्राइबल चीफ के साथ आने को तैयार हो गए लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान जे उसो कहीं नजर नहीं आए थे। अब जबकि, अगले महीने फैंस की वापसी होने जा रही है इसलिए WWE इस स्टोरीलाइन में नया ट्विस्ट ला सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े ट्विस्ट का जिक्र करने वाले हैं जो कि आने वाले समय में रोमन रेंस और द उसोज के स्टोरीलाइन में देखने को मिल सकते हैं।5- जिमी उसो WWE SmackDown में अपने भाई जे उसो की जगह ले सकते हैंJimmy finally acknowledges reigns #SmackDown pic.twitter.com/uqudTIBgN9— 👑Adam Goldberg👑 (@adamgoldberg28) June 19, 2021पिछले हफ्ते SmackDown में जिमी उसो ने रोमन रेंस के साथ आने का फैसला किया था जबकि रोमन, जे उसो के उपस्थित न होने की वजह से नाखुश थे। पिछले कुछ समय में द उसोज के बीच टेंशन साफ देखने को मिली थी और जिमी उसो, ट्राइबल चीफ को खुश करने के लिए जे उसो को धोखा दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन द्वारा पुश के लिए तैयार हैं और 3 सुपरस्टार्स जो तैयार नही हैंइसके बाद रोमन जिमी को जे उसो से छुटकारा पाने को कह सकते हैं और इस वजह से द उसोज के बीच शानदार फ्यूड देखने को मिल सकता है। इस फ्यूड के जरिए जे उसो SmackDown में एक बार फिर बेबीफेस टर्न ले सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!