5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 

यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा
यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा

इस हफ्ते हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 से पहले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का Hell in a Cell मैच इस शो के मेन इवेंट में कराया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस हफ्ते SmackDown के दौरान जिमी उसो (Jimmy Uso), रोमन रेंस के साथ आ गए। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि जे उसो इस हफ्ते के शो के दौरान दिखाई नहीं दिए।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन द्वारा पुश के लिए तैयार हैं और 3 सुपरस्टार्स जो तैयार नही हैं

इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कमांडर अजीज का इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान Hell in a Cell 2021 के लिए कुछ मैचों की घोषणा भी हुई। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।

5- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा SmackDown में नए किंग ऑफ द रिंग बने

इस हफ्ते SmackDown में क्राउन के लिए शिंस्के नाकामुरा vs किंग कॉर्बिन का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। हालांकि, इस मैच में नाकामुरा को कॉर्बिन से कड़ी टक्कर मिली लेकिन अंत में, नाकामुरा, कॉर्बिन को अपना फिनिशिंग मूव किनशासा देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE स्टार्स जो अपने करियर के दौरान किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट नहीं जीत पाए

इस जीत के साथ ही शिंस्के नाकामुरा नए किंग ऑफ द रिंग बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि नए किंग ऑफ द रिंग शिंस्के नाकामुरा के लिए WWE ने क्या प्लान बना रखा है। किसी भी सुपरस्टार के किंग ऑफ द रिंग बनने पर उस सुपरस्टार को बड़ा पुश दिया जाता है और उम्मीद है कि नाकामुरा को भी बड़ा पुश दिया जाएगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- कमांडर अजीज का WWE SmackDown में इन-रिंग डेब्यू हुआ

इस हफ्ते SmackDown में WWE आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज ने कमांडर अजीज के साथ मिलकर केविन ओवेंस & बिग ई की टीम का सामना किया। यह कमांडर अजीज का डेब्यू मैच था और इस मैच में उन्होंने अपने ताकत का इस्तेमाल करके केविन ओवेंस और बिग ई पर काफी दबदबा बनाया था।

वहीं, मैच के अंत में सैमी जेन ने केविन ओवेंस का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर कमांडर अजीज ने ओवेंस को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी।

3- WWE SmackDown में Hell in a Cell के लिए कई मैचों की घोषणा हुई

इस हफ्ते SmackDown में जब सिजेरो बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे तो सैथ रॉलिंस ने वहां आकर खुलासा किया कि उन दोनों के बीच Hell in a Cell में मैच होने जा रहा है़। उम्मीद है कि इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा इस हफ्ते सैमी जेन की वजह से मैच हारने के बाद केविन ओवेंस ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से Hell in a Cell के लिए जेन के खिलाफ मैच की मांग कर दी।

अब केविन ओवेंस vs सैमी जेन के मैच को Hell in a Cell 2021 में कराने की मंजूरी दे ही गई है। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान अगले पीपीवी के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs बेली के मैच में Hell in a Cell स्टिपुलेशन जोड़ी जा चुकी है।

2- WWE SmackDown में जे उसो नजर नहीं आए

इस हफ्ते SmackDown में WWE सुपरस्टार जिमी उसो, रोमन रेंस का साथ निभाने को तैयार हो गए। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि जे उसो इस हफ्ते SmackDown में मौजूद नहीं थे। जब रोमन रेंस ने जिमी उसो को जे उसो को ढूढ़ने को कहा तो जिमी ने कहा कि उन्होंने भी एक हफ्ते से जे उसो को नहीं देखा है।

जिमी का अचानक रोमन रेंस को मदद की पेशकश करना हैरान करता है और साथ ही, जे उसो के अचानक गायब होने की वजह से फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनके साथ क्या हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है।

1- WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो का Hell in a Cell मैच हुआ

इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में हुए Hell in a Cell मैच में रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान मिस्टीरियो ने चेयर का इस्तेमाल करके रोमन पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन वह ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर सके।

रोमन रेंस ने भी इस मैच के दौरान रे मिस्टीरियो पर जमकर हमला किया और उन्होंने मिस्टीरियो को केज पर भी फेंक दिया था। इसके बाद रोमन, मिस्टीरियो को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत के बाद यह देखना रोचक होगा कि रोमन का अगला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।

Quick Links