इस हफ्ते हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 से पहले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का Hell in a Cell मैच इस शो के मेन इवेंट में कराया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस हफ्ते SmackDown के दौरान जिमी उसो (Jimmy Uso), रोमन रेंस के साथ आ गए। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि जे उसो इस हफ्ते के शो के दौरान दिखाई नहीं दिए।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन द्वारा पुश के लिए तैयार हैं और 3 सुपरस्टार्स जो तैयार नही हैंइसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान कमांडर अजीज का इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान Hell in a Cell 2021 के लिए कुछ मैचों की घोषणा भी हुई। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।5- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा SmackDown में नए किंग ऑफ द रिंग बनेThe one true KING has been crowned! 👑#SmackDown @ShinsukeN @rickboogswwe @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/yYyx6ULgA8— WWE (@WWE) June 19, 2021इस हफ्ते SmackDown में क्राउन के लिए शिंस्के नाकामुरा vs किंग कॉर्बिन का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। हालांकि, इस मैच में नाकामुरा को कॉर्बिन से कड़ी टक्कर मिली लेकिन अंत में, नाकामुरा, कॉर्बिन को अपना फिनिशिंग मूव किनशासा देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE स्टार्स जो अपने करियर के दौरान किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट नहीं जीत पाएइस जीत के साथ ही शिंस्के नाकामुरा नए किंग ऑफ द रिंग बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि नए किंग ऑफ द रिंग शिंस्के नाकामुरा के लिए WWE ने क्या प्लान बना रखा है। किसी भी सुपरस्टार के किंग ऑफ द रिंग बनने पर उस सुपरस्टार को बड़ा पुश दिया जाता है और उम्मीद है कि नाकामुरा को भी बड़ा पुश दिया जाएगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!