WWE रोस्टर में हमेशा से ही बेहतरीन सुपरस्टार्स की भरमार रही है, हालांकि, विंस मैकमैहन ने हाल ही में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज करने का फैसला किया था। इसके बावजूद भी रोस्टर में अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि पुश मिलने का इंतजार कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE स्टार्स जो अपने करियर के दौरान किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट नहीं जीत पाएहालांकि, इनमें से कुछ ही सुपरस्टार्स वर्तमान समय में विंस मैकमैहन द्वारा पुश पाने के हकदार हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन द्वारा पुश मिलना चाहिए और 3 सुपरस्टार्स जिन्हें पुश नहीं मिलना चाहिए।3- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक पुश के लिए तैयार नही हैंडॉमिनिक & रे मिस्टीरियोडॉमिनिक ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सभी को काफी प्रभावित किया था और इस वक्त वह अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। WWE ने डॉमिनिक को उनके पिता रे मिस्टीरियो के साथ इतनी जल्दी टैग टीम चैंपियंस बनाने का शायद इसलिए फैसला लिया क्योंकि रे मिस्टीरियो के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है और शायद भविष्य में WWE को यह मौका नहीं मिल पाता।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर चौंकाने वाला ट्विस्ट, Hell in a Cell 2021 को लेकर बड़ा अपडेटयही कारण है कि डॉमिनिक को इतनी जल्दी सिंगल्स स्टार के रूप में पुश देना सही नहीं रहेगा। विंस मैकमैहन द्वारा डॉमिनिक को पुश दिये जाने से पहले डॉमिनिक को कुछ सालों तक अपने कैरेक्टर पर काम करने देना चाहिए।3- मुस्तफा अली पुश के लिए तैयार हैंमुस्तफा अली35 वर्षीय मुस्तफा अली का अभी तक WWE टेलीविजन पर ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है। हालांकि, रेट्रीब्यूशन का लीडर बनाए जाने के बाद मुस्तफा अली को बड़ा स्टार बनाने का मौका था लेकिन WWE रेट्रीब्यूशन को ठीक तरह से हैंडल नहीं कर पाई और आखिर में रेट्रीब्यूशन को तोड़ दिया गया।मुस्तफा अली की इन-रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स कमाल की है और वह विंस मैकमैहन द्वारा पुश पाने के हकदार हैं। अगर मुस्तफा अली को किसी अच्छे स्टोरीलाइन में शामिल किया जाता है तो वह आने वाले समय में एक बड़े स्टार बन सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!