WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के आयोजन में दो दिन से भी कम समय रह गए हैं। इस पीपीवी का आयोजन 20 जून (भारत में 21 जून) को होने जा रहा है। Hell in a Cell 2021 में होने जा रहा रोमन रेंस (Roman Reigns) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का मैच इस हफ्ते SmackDown में कराया जा चुका है और इस मैच में रोमन ने मिस्टीरियो को बुरी तरह हराया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2021 में अभी तक कोई हरा नहीं पाया हैआपको बता दें, एक WWE स्टार ने मैनेजमेंट टीम पर निशाना साधा है। इसके अलावा बॉबी लैश्ले के SummerSlam प्रतिद्वंदी को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। साथ ही, ब्रॉक लैसनर के WWE में वापसी को लेकर भी बड़ा ट्विस्ट आ चुका है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- विंस मैकमैहन को रिलीज किये गए WWE स्टार का गिमिक पसंद नहीं थाCan @GotchStyleWWE and @WWEDramaKing neutralize @TheWWEBlake and @WWE_Murphy at #NXTTakeover? http://t.co/9NriCjiCDX pic.twitter.com/FABbKFLHMY— WWE (@WWE) August 21, 2015पूर्व WWE सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक ने खुलासा किया है कि विंस मैकमैहन को उनका काउबॉय गिमिक पसंद नहीं था। ब्लेक की माने तो विंस को काउबॉय गिमिक इसलिए पसंद नहीं था क्योंकि उनका मानना था कि इस गिमिक का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा चुका है। टू मैन पॉवर ट्रिप पोडकास्ट के जॉन पॉज से बात करते हुए ब्लेक ने खुलासा किया कि उन्हें काउबॉय गिमिक छोड़ते हुए नई शुरूआत करने को कहा गया था।ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE Hell in a Cell 2021 पीपीवी में जरूर होनी चाहिएSTILL TO COME: @TheWWEBlake & @WWE_Murphy defend the #NXTTagTitles vs. @WWEDramaKing & @GotchStyleWWE! $#NXTTakeOver pic.twitter.com/FPOJ3WjVTL— WWE (@WWE) August 23, 2015काउबॉय गिमिक खत्म करने से वेज्ली ब्लेक को काफी फायदा हुआ और इसके बाद उन्हें बडी मर्फी का टैग टीम पार्टनर बना दिया गया। आपको बता दें, यह जोड़ी साल 2015 में NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थी और यह टैग टीम 205 दिनों तक चैंपियन रही थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!