WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर चौंकाने वाला ट्विस्ट, Hell in a Cell 2021 को लेकर बड़ा अपडेट 

ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के आयोजन में दो दिन से भी कम समय रह गए हैं। इस पीपीवी का आयोजन 20 जून (भारत में 21 जून) को होने जा रहा है। Hell in a Cell 2021 में होने जा रहा रोमन रेंस (Roman Reigns) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का मैच इस हफ्ते SmackDown में कराया जा चुका है और इस मैच में रोमन ने मिस्टीरियो को बुरी तरह हराया था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2021 में अभी तक कोई हरा नहीं पाया है

आपको बता दें, एक WWE स्टार ने मैनेजमेंट टीम पर निशाना साधा है। इसके अलावा बॉबी लैश्ले के SummerSlam प्रतिद्वंदी को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। साथ ही, ब्रॉक लैसनर के WWE में वापसी को लेकर भी बड़ा ट्विस्ट आ चुका है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।

5- विंस मैकमैहन को रिलीज किये गए WWE स्टार का गिमिक पसंद नहीं था

पूर्व WWE सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक ने खुलासा किया है कि विंस मैकमैहन को उनका काउबॉय गिमिक पसंद नहीं था। ब्लेक की माने तो विंस को काउबॉय गिमिक इसलिए पसंद नहीं था क्योंकि उनका मानना था कि इस गिमिक का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा चुका है। टू मैन पॉवर ट्रिप पोडकास्ट के जॉन पॉज से बात करते हुए ब्लेक ने खुलासा किया कि उन्हें काउबॉय गिमिक छोड़ते हुए नई शुरूआत करने को कहा गया था।

ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE Hell in a Cell 2021 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए

काउबॉय गिमिक खत्म करने से वेज्ली ब्लेक को काफी फायदा हुआ और इसके बाद उन्हें बडी मर्फी का टैग टीम पार्टनर बना दिया गया। आपको बता दें, यह जोड़ी साल 2015 में NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थी और यह टैग टीम 205 दिनों तक चैंपियन रही थी।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी पर अपेडट

पिछले कुछ समय में कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है जिसमें यह बताया गया था कि WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर इस साल SummerSlam के जरिए WWE में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर की माने तो लैसनर के SummerSlam 2021 में वापसी करने की संभावना काफी कम है।

इसके बजाए मैल्टजर का मानना है कि लैसनर की सउदी अरब में होने जा रहे इवेंट में वापसी हो सकती है। रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि लैसनर वापसी के बाद बॉबी लैश्ले के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं। वहीं, कुछ दूसरे रिपोर्ट्स में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर का प्रतिद्वंदी बताया गया है।

3- वेड बैरेट ने WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर पर निशाना साधा

पहले NXT सीजन के विनर रहे वेड बैरेट अभी भी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन न बनाने की वजह से WWE पर गुस्सा हैं और उनका मानना है कि उन्हें पहला ब्रिटिश WWE चैंपियन होना चाहिए था। WWE इंडिया से बात करते हुए बैरेट ने कहा कि उन्हें ग्रेट ब्रिटेन के फैंस के लिए काफी बुरा लगता है।

इस दौरान बैरेट ने दावा किया कि उन्हें चैंपियन नहीं बन पाने का कोई दुख नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि UK से ड्रू मैकइंटायर का पहला WWE चैंपियन बनना काफी शर्म की बात है।

2- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले SummerSlam 2021 में Raw सुपरस्टार को बुरी तरह हराने को तैयार हैं

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने हाल ही में मजाक में कहा कि वह डैमियन प्रीस्ट को बुरी तरह हराएंगे। लैश्ले ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया था। इस इंटरव्यू के दौरान लैश्ले SummerSlam में संभावित प्रतिद्वंदियों के बारे में बात कर रहे थे तभी डैमियन प्रीस्ट का जिक्र किया गया।

इसके बाद लैश्ले ने कहा कि वह प्रीस्ट को आसानी से हरा देंगे। हालांकि, इसके साथ ही लैश्ले ने प्रीस्ट और उनके फाइटिंग स्टाइल की तारीफ भी की।

1- WWE Hell in a Cell 2021 में क्या होने जा रहा है?

रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो
रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो

रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो का बड़ा मैच Hell in a Cell 2021 से हटाकर इस हफ्ते WWE SmackDown में कराया गया और इस मैच में रोमन द्वारा मिस्टीरियो को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। रोमन के लिए किसी नए प्रतिद्वंदी की घोषणा नहीं हुई है इसलिए रोमन यह पीपीवी मिस कर सकते हैं।

CageSides के रिपोर्ट्स की माने तो WWE Hell in a Cell 2021 में टाइटल चेंज नहीं कराना चाहती है और अगर यह रिपोर्ट सही है तो इस पीपीवी में सभी चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs जॉन सीना का मैच होना लगभग तय है।