रॉयल रंबल का आगाज 1988 में हुआ था लेकिन विमेंस का रंबल मैच 2018 में पहली बार फैंस को देखने को मिला। सबसे पहली बार असुका ने जीत दर्ज की जबकि 2019 में बैकी लिंच ने बाजी मारी। इस बार कौन विजेता बनने वाली हैं उसपर चर्चा तेज हो गई है। चलिए नजर डालते हैं उन विमेंस सुपरस्टार्स पर जो इस साल रंबल मैच को जीत सकती हैं।
नाया जैक्स
सुपरस्टार नाया जैक्स चोट के कारण लंबे समय से रेसलिंग से दूर हैं। कयास लगाया गया है कि वो रॉयल रंबल 2020 में धमाकेदार वापसी करते हुए जीत दर्ज कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:WWE Royal Rumble 2020: अब तक का मैच कार्ड
पिछले साल मेंस की रॉयल रंबल में नाया जैक्स ने 30 नंबर पर चौंकाने वाली एंट्री की थी। हालांकि वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन उनका आना सभी के लिए हैरान कर देने वाला पल था। वहीं फैंस बैकी लिंच और नाया जैक्स का मैच देखना चाहते हैं क्योंकि अभी तक बैकी ने नाया के पंच का बदला नहीं लिया है।
शार्लेट फ्लेयर
WWE की क्वीन को सिर्फ विमेंस की रॉयल रंबल विजेता के रुप में नहीं देखा जा रहा हैं, जबकि उन्हें मेंस विजेता का भी दावेदार माना जा रहा हैं। शार्लेट एक मजबूत और विमेंस की बड़ी सुपरस्टार हैं। पिछले साल 29वें नंबर पर एलिमिनेट हुई थी लेकिन फिर भी उन्हें रेसलमेनिया का शॉट मिला था।
अब इस साल शार्लेट को विजेता के रुप में देखा जा रहा है क्योंकि फिर से वो टाइटल पिक्चर में आ सके। इस समय वो कबुकी वॉरियर्स के खिलाफ फ्यूड में थी। जबकि रॉ के एपिसोड में देखा गया है कि वो साराह लोगन पिटाई कर रही हैं , देखना होगा कि शार्लेट रॉयल रंबल में क्या करती हैं।
साशा बैंक्स
इस लिस्ट में ये नाम कोई चौंकाने वाला नहीं है, रेसलमेनिया 35 के बाद नाराज होकर WWE से दूर गई बैंक्स ने वापसी तो कर ली है लेकिन उन्हें अच्छा पुश नहीं मिला है। लेकिन अब विमेंस की रॉयल रंबल में बैंक्स को कंपनी विजेता बनाकर टाइटल की पिक्चर में डाल सकती हैं।
4 बार की रॉ विमेंस चैंपियन रॉयल रंबल को जीत, अपनी दोस्त बेली के खिलाफ स्मैकडाउन में कहानी को आगे बढ़ा सकती हैं। अब देखना होगा कि द बॉस के लिए WWE क्या प्लान करता है।
रोंडा राउजी
रेसलमेनिया 35 में हार के बाद से रोंडा राउजी को एक्शन में नहीं देखा गया है। रोंडा राउजी अगर वापसी करती हैं और रॉयल रंबल को जीत जाती हैं तो काफी चौंकाना वाला होगा। रोंडा को भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वो इस जीत के बाद बैकी लिंच के खिलाफ अपनी अधूरी कहानी को पूरा कर सकती है।
शायना बैजलर
इसमें कोई शक नहीं है कि अभी सिर्फ शायना बैलजर का नाम विजेता के रुप में आ रहा है। काफी सारी रिपोर्ट में ये कहा गया है कि शायना बैजलर रंबल मैच को जीतकर रेसलमेनिया में बैकी लिंच के खिलाफ अपनी दुश्मनी को शुरु करेंगी जो सर्वाइवर सीरीज में रह गई थी। अब रॉयल रंबल 26 जनवरी भारत में 27 जनवरी को होने वाली है, देखना होगा कि शायना बैजलर क्या करती हैं।