रॉयल रंबल का आगाज 1988 में हुआ था लेकिन विमेंस का रंबल मैच 2018 में पहली बार फैंस को देखने को मिला। सबसे पहली बार असुका ने जीत दर्ज की जबकि 2019 में बैकी लिंच ने बाजी मारी। इस बार कौन विजेता बनने वाली हैं उसपर चर्चा तेज हो गई है। चलिए नजर डालते हैं उन विमेंस सुपरस्टार्स पर जो इस साल रंबल मैच को जीत सकती हैं।
नाया जैक्स
सुपरस्टार नाया जैक्स चोट के कारण लंबे समय से रेसलिंग से दूर हैं। कयास लगाया गया है कि वो रॉयल रंबल 2020 में धमाकेदार वापसी करते हुए जीत दर्ज कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:WWE Royal Rumble 2020: अब तक का मैच कार्ड
पिछले साल मेंस की रॉयल रंबल में नाया जैक्स ने 30 नंबर पर चौंकाने वाली एंट्री की थी। हालांकि वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन उनका आना सभी के लिए हैरान कर देने वाला पल था। वहीं फैंस बैकी लिंच और नाया जैक्स का मैच देखना चाहते हैं क्योंकि अभी तक बैकी ने नाया के पंच का बदला नहीं लिया है।