रॉयल रम्बल कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक हैं। यह इवेंट अगले साल जनवरी को होने वाला है। रॉयल रम्बल मैच WWE इतिहास के सबसे दिलचस्प मुक़ाबलों में से एक हैं। इस मैच के विजेता को रैसलमेनिया में मेन इवेंट करने का मौका मिलता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से ऐसा नहीं हो रहा है।
मेंस रॉयल रम्बल के विजेता के बारे में बोलना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि काफी सरे सुपरस्टार्स की बुकिंग काफी अच्छी चल रही है।
आईये जानें ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो अगले साल का रॉयल रम्बल मैच जीत सकते हैं।
#5 रे मिस्टीरियो
619 के मास्टर रे मिस्टीरियो अगले साल रॉयल रम्बल को जीतकर कई ड्रीम मुकाबलों में लड़ सकते हैं। WWE के अंदर अपनी वापसी करने के बाद से ही मिस्टीरियो की बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। उन्होंने अब तक कुछ शानदार मुकाबले भी दिए हैं। उनके मुकाबलों को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वह 43 साल के हैं।
रे मिस्टीरियो बनाम डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो बनाम एजे स्टाइल्स कुछ ऐसे मुकाबले हैं जिन्हें फैंस रैसलमेनिया में देखना पसंद करेंगे।
मिस्टीरियो रॉयल रम्बल को जीतकर डेनियल ब्रायन या एजे स्टाइल्स को चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन स्मैकडाउन का एक बड़ा हील रैसलर उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#4 एंड्राडे अल्मास
इस बात में कोई शक नहीं है कि एंड्राडे अल्मास आने के समय में वर्ल्ड चैंपियन ज़रूर बनेंगे और ऐसा हो सकता है कि उन्हें यह मौका अगले साल रैसलमेनिया में ही दे दिया जाए।
अल्मास इस समय WWE के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं। रॉयल रम्बल को जीतने से अल्मास को काफी फायदा हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विन्स मैकमैहन भी अल्मास से काफी प्रभावित हुए हैं और जल्द ही उन्हें एक बड़ा पुश देने वाले हैं।
अगर अल्मास रॉयल रम्बल को जीतते हैं तो हमें वह डेनियल ब्रायन जैसे किसी रैसलर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिख सकते हैं। इतना अच्छा काम करने के बावजूद कंपनी ने इन्हें एक बड़ा पुश नहीं दिया है और ऐसे में इन्हें रॉयल रम्बल जीताना चाहिए। इससे अल्मास का करियर शानदार बन जायेगा और हमें रैसलमेनिया में इनका शानदार मैच भी दिख जाएगा।
#3 जॉन सीना
काफी सारे फैंस जॉन सीना को रॉयल रम्बल 2019 को जीतते हुए नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है। इस समय WWE के अंदर ड्रू मैकइन्टायर, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें रॉयल रम्बल जीतना चाहिए लेकिन सीना के पास भी एक कारण है।
फैंस भले ही सीना को पसंद करे या न करे लेकिन यह तो मानना होगा की सीना को हमेशा फैंस की तरफ से रिएक्शन मिलता है। पिछले कुछ सालों से WWE ने रैसलमेनिया को खास बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया है और सीना एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
वह काफी अच्छे प्रोमोज देते हैं और किसी भी इवेंट को शानदार बना सकते हैं। काफी समय से हमने सीना को कंपनी के अंदर नहीं देखा है लेकिन रॉयल रम्बल में वह अपनी वापसी करके मेंस रॉयल रम्बल जीत सकते हैं।
#2 सैथ रॉलिंस
अब रोमन रेंस कंपनी के अंदर नहीं हैं और अब रॉ की पूरी ज़िम्मेदारी सैथ रॉलिंस के कंधे पर है। वह इस समय कंपनी के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन हैं और फ़िलहाल उनकी दुश्मनी डीन एम्ब्रोज़ के साथ चल रही है।
रॉलिंस हर हफ्ते शानदार मुकाबले देते हैं और इस कारण फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। अगर वह रॉयल रम्बल को जीतने वाले हैं तो उन्हें अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप खोनी पड़ेगी। वह TLC में डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं। इससे डीन एम्ब्रोज़ के लिए भी रॉ में नई स्टोरीलाइन्स बन जाएंगी।
रॉलिंस ने कंपनी के अंदर काफी कुछ जीता है लेकिन रॉयल रम्बल जीतने का उन्हें अब-तक मौका नहीं मिला है। वह रॉयल रम्बल को जीतने के काबिल भी हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले हैं और ऐसे में इन्हें रॉयल रम्बल जीतना ही होगा।
#1 ड्रू मैकइन्टायर
इस समय संभावनाएं ज्यादा हैं की रॉयल रम्बल को ड्रू मैकइन्टायर जीतेंगे। इस समय कंपनी के अंदर उनकी बुकिंग भी काफी अच्छी चल रही है और इन सभी को देखकर ऐसा लगता भी है कि ड्रू अगले साल रॉयल रम्बल को जीत लेंगे।
कंपनी में उनकी वापसी करवाने के बाद से ही उन्हें बचा कर रखा गया है और अब-तक उन्होंने कंपनी के अंदर काफी कम मुकाबले भी हारे हैं। हाल ही में उन्होंने कर्ट एंगल को भी हराया है और सर्वाइवर सीरीज में भी उन्हें शानदार तरीके से बुक किया गया था।
वह रिंग और माइक दोनों पर शानदार काम करते हैं और अगर अगले साल उन्हें एक बड़ा पुश मिलने वाला है तो उन्हें रॉयल रम्बल जीतना एक अच्छा निर्णय होगा।
वह ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर के खिलाफ भी भिड़ने से नहीं डरते हैं। अगर वह रॉयल रम्बल जीतते हैं तो हमें उनका मैच द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ देखने को मिल सकता है।
लेखक- सम्यक हीरावत अनुवादक- ईशान शर्मा