5 सुपरस्टार्स जो अगले साल Royal Rumble को जीत सकते हैं
रॉयल रम्बल कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक हैं। यह इवेंट अगले साल जनवरी को होने वाला है। रॉयल रम्बल मैच WWE इतिहास के सबसे दिलचस्प मुक़ाबलों में से एक हैं। इस मैच के विजेता को रैसलमेनिया में मेन इवेंट करने का मौका मिलता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से ऐसा नहीं हो रहा है।
मेंस रॉयल रम्बल के विजेता के बारे में बोलना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि काफी सरे सुपरस्टार्स की बुकिंग काफी अच्छी चल रही है।
आईये जानें ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो अगले साल का रॉयल रम्बल मैच जीत सकते हैं।
#5 रे मिस्टीरियो
619 के मास्टर रे मिस्टीरियो अगले साल रॉयल रम्बल को जीतकर कई ड्रीम मुकाबलों में लड़ सकते हैं। WWE के अंदर अपनी वापसी करने के बाद से ही मिस्टीरियो की बुकिंग काफी अच्छी चल रही है। उन्होंने अब तक कुछ शानदार मुकाबले भी दिए हैं। उनके मुकाबलों को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वह 43 साल के हैं।
रे मिस्टीरियो बनाम डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो बनाम एजे स्टाइल्स कुछ ऐसे मुकाबले हैं जिन्हें फैंस रैसलमेनिया में देखना पसंद करेंगे।
मिस्टीरियो रॉयल रम्बल को जीतकर डेनियल ब्रायन या एजे स्टाइल्स को चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन स्मैकडाउन का एक बड़ा हील रैसलर उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।