5 सुपरस्टार्स जो अगले साल Royal Rumble को जीत  सकते हैं 

Related image

#1 ड्रू मैकइन्टायर

Ad
'The Scottish Psychopath' can get a serious push

इस समय संभावनाएं ज्यादा हैं की रॉयल रम्बल को ड्रू मैकइन्टायर जीतेंगे। इस समय कंपनी के अंदर उनकी बुकिंग भी काफी अच्छी चल रही है और इन सभी को देखकर ऐसा लगता भी है कि ड्रू अगले साल रॉयल रम्बल को जीत लेंगे।

Ad

कंपनी में उनकी वापसी करवाने के बाद से ही उन्हें बचा कर रखा गया है और अब-तक उन्होंने कंपनी के अंदर काफी कम मुकाबले भी हारे हैं। हाल ही में उन्होंने कर्ट एंगल को भी हराया है और सर्वाइवर सीरीज में भी उन्हें शानदार तरीके से बुक किया गया था।

वह रिंग और माइक दोनों पर शानदार काम करते हैं और अगर अगले साल उन्हें एक बड़ा पुश मिलने वाला है तो उन्हें रॉयल रम्बल जीतना एक अच्छा निर्णय होगा।

वह ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर के खिलाफ भी भिड़ने से नहीं डरते हैं। अगर वह रॉयल रम्बल जीतते हैं तो हमें उनका मैच द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ देखने को मिल सकता है।

लेखक- सम्यक हीरावत अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications