WWE के इतिहास में ब्रॉक लैसनर सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन पर कब्जा करने वाले सुपरस्टार रहे हैं। रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के जीतने के बाद उन्होंने कई मौके पर इसका सफलतापूर्वक बचाव किया लेकिन समरस्लैम में रोमन रेंस ने उन्हें हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया।
सऊदी अरब में इस साल WWE के होने वाले एक और इवेंट Crown Jewel में कंपनी ने रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मुकाबला बुक किया है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि यहां पर कौन सा सुपरस्टार्स टाइटल को अपने साथ ले जा पाता है। लेकिन अगर ब्रॉक लैसनर की यहां पर जीत हो तो फिर क्या होगा?
हम बात करेंगे उन 5 संभावित चीजों के बारे जो लैसनर के Crown Jewel में यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद हो सकती हैं।
ओक्टागन में चैंपियन बनाम चैंपियन
ब्रॉक लैसनर ने जब UFC में अपनी चौंकाने वाली एंट्री की थी तो उन्होंने पूरे यूनिवर्स को हौरान कर दिया था। फिलहाल ब्रॉक लैसनर WWE में यूनिवर्सल टाइटल को वापस पाने की तैयारी कर रहे हैं। क्या ऐसा संभव है कि लैसनर यूनिवर्सल टाइटल के साथ लैसनर UFC में मुकाबला करेंगे?
अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो यह काफी शानदार होगा कि ओक्टागन में एक चैंपियन का मुकाबला दूसरे चैंपियन के साथ देखने को मिलगा। इसके अलावा अगर लैसनर यहां जीत हासिल करते हैं तो यह सोने पर सुहागा होगा।