WWE के इतिहास में ब्रॉक लैसनर सबसे लंबे समय तक यूनिवर्सल चैंपियन पर कब्जा करने वाले सुपरस्टार रहे हैं। रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के जीतने के बाद उन्होंने कई मौके पर इसका सफलतापूर्वक बचाव किया लेकिन समरस्लैम में रोमन रेंस ने उन्हें हराकर टाइटल पर कब्जा कर लिया।
सऊदी अरब में इस साल WWE के होने वाले एक और इवेंट Crown Jewel में कंपनी ने रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मुकाबला बुक किया है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि यहां पर कौन सा सुपरस्टार्स टाइटल को अपने साथ ले जा पाता है। लेकिन अगर ब्रॉक लैसनर की यहां पर जीत हो तो फिर क्या होगा?
हम बात करेंगे उन 5 संभावित चीजों के बारे जो लैसनर के Crown Jewel में यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद हो सकती हैं।
ओक्टागन में चैंपियन बनाम चैंपियन
ब्रॉक लैसनर ने जब UFC में अपनी चौंकाने वाली एंट्री की थी तो उन्होंने पूरे यूनिवर्स को हौरान कर दिया था। फिलहाल ब्रॉक लैसनर WWE में यूनिवर्सल टाइटल को वापस पाने की तैयारी कर रहे हैं। क्या ऐसा संभव है कि लैसनर यूनिवर्सल टाइटल के साथ लैसनर UFC में मुकाबला करेंगे?
अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो यह काफी शानदार होगा कि ओक्टागन में एक चैंपियन का मुकाबला दूसरे चैंपियन के साथ देखने को मिलगा। इसके अलावा अगर लैसनर यहां जीत हासिल करते हैं तो यह सोने पर सुहागा होगा।
#बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर
जब बॉबी लैश्ले ने WWE में वापसी की तो कई फैंस यह उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन अभी तक इस मुकाबले के कोई संकेत नहीं मिले हैं।
लेकिन ब्रॉक लैसनर अगर फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो एक बात तो यह साफ है कि वह WWE से जल्दी जाने वाले नहीं है ऐसे में WWE उनके (लैसनर) और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला बुक कर सकती है। दोनों ही सुपरस्टार्स MMA बैकग्राउंड से आते हैं ऐसे में उनका मुकाबला निश्चित रूप से काफी शानदार होने की उम्मीद है।
#ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 35 तक चैंपियन रहेंगे
इसे आप अच्छा कहें या फिर बुरा लेकिन ब्रॉक लैसनर अभी तक पार्ट टाइमर होने के बावजूद दो बड़े टाइटल पर कब्जा कर चुके हैं। सऊदी में होने वाले WWE के शो में लैसनर का जीतना ज्यादा चौंकाने वाला नहीं हो सकता है। क्योंकि पिछले काफी समय से यूनिवर्सल टाइटल पर लैसनर का कब्जा था।
अगर लैसनर सऊदी में टाइटल जीतते हैं तो इस बात की संभावना काफी होगी कि वो रैसलमेनिया 35 तक टाइटल को अपने कब्जे में रखेंगे।
#ब्रॉक लैसनर बनाम द रॉक
2015 में ऐसी अफवाहें चल रही थी कि ब्रॉक लैसनर का द रॉक से मुकाबला हो सकता है लेकिन रैसलमेनिया 31 पर उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। द रॉक रैसलमेनिया 28,29 और 30 में नज़र आ चुके हैं।
अगर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो WWE उनके और द रॉक के बीच रैसलमेनिया 35 में मुकाबले के बार में विचार कर सकता है। अगर ये मुकाबला हुआ तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला पिछले एक दशक में हुए मुकाबले में सबसे शानदार होगा। दोनों सुपरस्टार्स पूरी दुनिया में फैंस के काफी पंसदीदा है। ऐसे में इस मुकाबले को फैंस की शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी।
#और प्रोमो शूट करने होंगे
ब्रॉक लैसनर अगर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो उन्हें प्रोमो शूट करने पड़ सकते हैं। कई फैंस का मानना है कि प्रो-रैसलिंग में प्रोमो का काफी महत्तवपूर्ण रोल है।
अक्सर हम देखते हैं कि लैसनर प्रोमो में ना के बराबर नज़र आते है ऐसे में अगर वह टाइटल जीतते हैं तो उन्हें प्रोमो के लिए काम करना पड़ सकता है।