डीन एम्ब्रोज़ को WWE से विदाई देने के 5 तरीके

Neeraj
Enter caption

WWE ने सबको चौंकाते हुए घोषणा की कि पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। एम्ब्रोज़ का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल खत्म होने वाला है। WWE के हिसाब से यह काफी सरप्राइजिंग बात थी क्योंकि कंपनी इस तरह के मसलों को इतना पहले घोषित करने की आदि नहीं है

लेकिन इस बार ऐसा करके शायद कंपनी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि एम्ब्रोज़ का सम्मान कितना ज़्यादा है। भले ही एम्ब्रोज़ के जाने की ठोस वजह किसी को नहीं पता हो लेकिन WWE के व्यवहार से लग रहा है कि यदि कभी भी एम्ब्रोज़ वापसी करना चाहेंगे तो उनके लिए कंपनी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

फिलहाल WWE को यह तय करना है कि वे एम्ब्रोज़ की विदाई को किस प्रकार बुक करने वाले हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम बता रहे हैं, वे 5 तरीके जिनसे WWE एम्ब्रोज़ की विदाई बुक कर सकती है।

#5 उन्हें टीवी से दूर रखा जाए

Enter caption

यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि आखिर WWE ने एम्ब्रोज़ के जाने की बात पर किस प्रकार रिएक्ट किया है। यदि WWE इस बात को गंभीरता से लेती है तो इस बात की पूरी संभावना है कि हम आने वाले हफ्तों में पूर्व WWE चैंपियन को ज़्यादा नहीं देख पाएंगे।

हालांकि WWE ने पब्लिकली इस बात की घोषणा की है कि एम्ब्रोज़ का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है। हालांकि एम्ब्रोज़ के कंपनी छोड़ने के निवेदन के पीछे की असली वजह पता नहीं चल सकी है लेकिन जरूर यह कोई ठोस वजह ही होगी, जिसके लिए एम्ब्रोज़ कंपनी छोड़ने को तैयार हैं।

youtube-cover

Get WWE News in Hindi here

#4 उन्हें बेइज़्ज़त किया जाए

डीन एंब्रोज़ पर नाया जैक्स ने किया था हमला

डीन एम्ब्रोज़ को फिलहाल और उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक टीवी से दूर रखने के अलावा उनके साथ और भी बुरी चीजें की जा सकती हैं। उन्हें अगले कुछ महीनों तक बेहद खराब तरीके से बुक करके उनके साथ और भी बुरा बर्ताव किया जा सकता है। भले ही WWE ने इस तरह की चीजें ज़्यादातर मौकों पर नहीं की हैं लेकिन बतिस्ता का पहला फेयरवेल शायद सबको याद होगा।

बेशक, दोनों पक्षों को ऐसा करने के लिए भाग लेने के लिए तैयार होना होगा, और एम्ब्रोज़ उस तरह के व्यक्ति हैं, जिसे इस तरह की चीजों का पालन करना बिल्कुल भी गंवारा नहीं होगा। इसके बाद हम उम्मीद करते हैं, कि WWE एम्ब्रोज़ को वह सम्मान दे, जिसके वह हकदार हैं और उन्हें कंपनी से सम्मान के साथ विदाई दी जानी चाहिए क्योंकि वह इसे डिजर्व करते हैं।

youtube-cover

#3 एक अंतिम टाइटल रन

Enter caption

भले ही एम्ब्रोज़ का हाल ही में रहा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रन ज़्यादा प्रभावी साबित न हुआ हो लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले छह साल से ज़्यादा के समय से वह WWE के अच्छे रैसलर रहे हैं।

एक अंतिम बार यदि उन्हें मिड-कार्ड टाइटल रन मिल जाए और उन्हें एक फील-गुड मोमेंट दिला दिया तो उनके लिए कंपनी छोड़ना शानदार साबित हो सकता है और जाते-जाते वह कंपनी के साथ अच्छी यादें बिता कर जाएंगे।

फिलहाल के समय में यह देख पाना काफी मुश्किल है कि आने वाले महीनों में एम्ब्रोज़ कौन सा टाइटल जीत पाते हैं लेकिन यदि WWE वाकई चाह जाए तो एंब्रोज़ को टाइटल जिता सकती है। कंपनी के साथ बिताए लंबे समय को देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी एम्ब्रोज़ को शानदार विदाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।

youtube-cover

#2 किसी को ऊपर लाने का काम

Enter caption

रैसलिंग जगत में यह बात विख्यात है और लगभग सभी को पता है कि जब आप कोई कंपनी छोड़ते हैं तो आप यह निर्णय अपने दम पर लेते हैं। खुद का सम्मान करने वाले हर सुपरस्टार को पता होता है कि कंपनी छोड़ने का सही तरीका यही होता है कि आप किसी और को आगे लाएं और प्रमोशन के लिए अपना कर्ज चुक्ता करें।

डीन एम्ब्रोज़ कई प्रमोशन के लिए परफॉर्म कर चुके हैं तो यह बात उनसे बेहतर शायद ही कोई जानता होगा। भले ही एम्ब्रोज़ रोस्टर पर बड़े सुपरस्टार नहीं रहेंगे लेकिन किसी भी नए स्टार के लिए उन पर जीत हासिल करना काफी बड़ी बात हो सकती है।

ऐसी अफवाहें थी कि EC3 और एम्ब्रोज़ का मुकाबला रैसलमेनिया पर होने वाला है और EC3 आदर्श प्रतियोगी हो सकते हैं। इसके अलावा पूर्व NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक भी एम्ब्रोज़ के खिलाफ मुकाबला करने और जीत हासिल करने के लिए बढ़िया पसंद साबित हो सकते हैं।

youtube-cover

#1 एक आखिरी शील्ड मोमेंट

Enter caption

2000 के शुरुआती दौर में एवोल्यूशन के समय से ही किसी भी ग्रुप का WWE पर उतना प्रभाव नहीं पड़ा है जितना कि द शील्ड का पड़ा था। तीनों रैसलर्स ने मेन रोस्टर डेब्यू करने के केवल छह साल के भीतर ही खुद को भविष्य के हाल ऑफ फेमर के रूप में स्थापित किया है।

यदि एम्ब्रोज़ अच्छे रिश्ते के साथ WWE छोड़ने को तैयार हैं तो रैसलमेनिया पर एक आखिरी बार शील्ड का रीयूनियन कराया जाना उनके WWE सफर के लिए शानदार अंत साबित हो सकता है। सैथ रॉलिंस के ब्रॉक लैसनर को हराने की उम्मीद की जा सकती है, जिसके बाद एम्ब्रोज़ उनकी जीत को सेलेब्रेट करें और तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजे तो सोचिए कितना शानदार माहौल बन सकता है।

रोमन रेंस का भी WWE के साथ भविष्य साफ नहीं है तो यह करके WWE इन रैसलर्स को वह रैसलमेनिया मोमेंट दे सकती है जिसके वे हकदार हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications