WWE एक बड़ी रैसलिंग कंपनी है और WCW को टेकओवर करने के बाद ये और बड़ी हो गई है। लेकिन कंपनी में अक्सर ऐसे विवाद सामने आते हैं, जिसमें एक निश्चित समय सीमा के चलते कुछ रैसलरों का उनकी क्षमता के मुताबिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है ।
पिछले कुछ वर्षों से, हमने WWE में ऐसी कई प्रतिभाओं का आना-जाना देखा है। उनके बाहर जाने के कारण हो सकते हैं, लेकिन जो सबसे बड़ा कारण सामने आता है वो है WWE नेटवर्क की शुरूआत। पे-पर-व्यू (पीपीवी) से WWE नेटवर्क में आने के कारण कई सुपरस्टार्स के वेतन में भी कटौती हुई है। वहीं मैनेजमेंट के साथ उनका विवाद भी कंपनी छोड़कर जाने का कारण रहा है।
पैसा कमाने के कई अन्य जगह के होने का कारण पिछले सालों में कई सुपरस्टार्स ने कंपनी से दूर जाने का फैसला किया है। अब हम आपको ऐसे ही पांच दिग्गज रैसलर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले सालों में कंपनी छोड़ी है। और साथ ही ये भी बताएंगे की इस समय ये स्टार क्या कर रहे हैं?
#रायबैक
'फीड मी मोर' रैसलर यानी रायबैक हमेशा WWE के कई स्टार्स के बारे में विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहते थे।
एक काफी स्ट्रांग जर्नी के बाद WWE ने अगस्त 2016 में रायबैक को रिलीज़ करने का फैसला किया। कुछ दिनों बाद उन्होंने घोषणा की वह इंडिपेंडेंट रैसलिंग के लिए अब तैयार हैं। रायबैक का इंडिपेंडेंट करियर काफी अच्छा रहा है, उन्होंने अगस्त 2017 के बाद से अपने सभी मैच जीते। हालांकि कंधे की चोट के कारण उनके करियर पर ब्रेक भी लगा ।
लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह AEW में शामिल होंगे या नहीं। रिंगरपोर्ट के जोश विलडिंग को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"अभी मेरी मुख्य प्राथमिकता सिर्फ स्वस्थ होना है, मेरे कंधे में कल एक बार फिर चोट लगी, पिछले दो साल में दूसरी बार मेरे साथ ऐसा हुआ। इस पर अभी मेरा मुख्य ध्यान है। मुझे लगता है कि सभी एलीट रैसलिंग के साथ प्रतिस्पर्धा करना काफी अच्छा है। मैं इसमें शामिल अन्य लोगों के लिए बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि पेशेवर रैसलरों के लिए WWE के अलावा पैसा कमाने का ये परफेक्ट ऑप्शन है।"
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 टेड डीबियासी
जूनियर टेड का कंपनी से अनुबंध 2013 में खत्म हो गया था। उन्होंने कुछ समय के लिए इंडीज में काम किया, लेकिन उसके बाद रैसलिंग से पूरी तरह दूरी बनाने का फैसला ले लिया।
आश्चर्यजनक बात ये रही कि जो काम बहुत कम रैसलर करना चाहते हैं जूनियर टेड ने वो चुना। उन्होंने डेस्क जॉब करने का फैसला लिया। विकिपीडिया के अनुसार, उन्होंने एक कॉलेज की ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए एक एग्जिक्यूटिव के रूप में काम करना शुरू किया, जिसे कॉलेज गैरेज सेल के नाम से जाना जाता है। वह इस वक़्त वन लाइफ में बिजनस डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष हैं।
#3 बैरेट
बैरेट WWE के सबसे मनोरंजक व्यक्तित्व में से एक रहे हैं। बैरेट का रैसलर कहना जायज नहीं होगा। 2014-2015 के दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं लड़ा लेकिन वो पोडियम पर खड़े होकर दर्शकों को 'बुरी खबरें'(बैड न्यूज) देते थे, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता था।
उन्हें दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती थी और हम उन्हें एक बॉर्डरलाईन बेबीफेस कह सकते हैं। लेकिन यह सब तब समाप्त हो गया जब उन्होंने 'किंग ऑफ द रिंग' प्रतियोगिता जीती और अपनी 'बैड न्यूज' के कृत्य को छोड़ दिया। फिर वह राष्ट्र संघ के सदस्य बन गए और उन्होंने एक साल के बाद आखिरकार WWE छोड़ दिया।
#2 जैक स्वैगर
WWE में 13 साल के करियर के बाद जैक स्वैगर ने WWE से इंडिपेंडेंट सर्किट में जाने का फैसला किया। 2018 में स्वैगर ने लुचा अंडरग्राउंड में हील के रूप में डेब्यू किया।
उन्होंने इस साल की शुरुआत सभी को एक बड़ा सरप्राइज दिया और यह एलान किया कि वह 26 जनवरी को बेलाटोर 214 में अपना एमएमए डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने एक फाइट भी लड़ी और पहले राउंड में सबमिशन के माध्यम से ये मैच जीता, जो कंपनी और दर्शकों को काफी प्रभावशाली भी लगा था।
स्वैगर ने रिंग में अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी और दर्शकों का आत्मविश्वास जीता। इसके बाद उनकी तुलना उस वक़्त के चैम्पियन सीएम पंक नहीं बल्कि ब्रॉक लैसनर से की जाने लगी और उन्हें भी लैसनर के समान फ़र्स्ट डिवीजन के रैसलर के रूप में जाना जाने लगा।
#1 सीएम पंक
सीएम पंक WWE के सबसे विवादास्पद रैसलरों में से एक रहे हैं। उनके सबसे खतरनाक पाइप-बॉम्ब प्रोमो ने कई रैसलरों के लिए खासा परेशानी पैदा की । साथ ही उनका विंस मैकमेहन का बेइज्जत करना भी काफी चर्चा में रहा।
हालांकि उन्होंने ब्रॉक लैसनर से पहले सबसे लंबे समय तक विश्व चैंपियन टैग पर कब्जा किया। वह 2014 में UFC में शामिल हुए और उन्होंने दो मैच लड़े जिसमें उन्हें बुरी तरह हार का सामना करा। UFC में मिली इन दो शर्मनाक हार की वजह से वो कई बार मजाक का पात्र भी बने।
UFC के साथ उनका कॉट्रैक्ट अभी तक खत्म नहीं हुआ है। वर्तमान में वह UFC के सहयोगी केज फ्यूरी फाइटिंग चैम्पियनशिप में कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। पंक को कई बार रैसलिंग में वापसी के लिए AEW द्वारा कॉल किया गया लेकिन उन्होंने दोबारा रैसलिंग में वापसी की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।