WWE में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का किरदार आज कल काफी बुरे दौर में है। ऐसा उनके किरदार को दिखाया जा रहा है और इसकी वजह से कई सवाल भी खड़े होते हैं। वो एक समय पर किंग थे लेकिन अब उनका किरदार इससे एकदम उलट हो चला है। ये एक ऐसे रेसलर के तौर पर दिखाए जा रहे हैं जिसके पास कुछ नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेहमने देखा कि पहले उनकी गाड़ी को बैंक वाले पैसे ना चुका पाने के कारण ले गए और अब उनके घर पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ये सब अगर उनके हैप्पी कॉर्बिन वाले ट्रेडमार्क किए गए किरदार के लिए किया जा रहा है तो वो एक अलग बात है लेकिन इस किरदार और मौजूदा कहानी के कारण कुछ सवाल खड़े होते हैं जिनके बारे में हम यहाँ बात करने वाले हैं।#5 WWE टीवी पर उनकी कोई एंट्रेंस थीम नहीं हैDid... did Baron Corbin sell his entrance music?...For food?#SmackDown— Joe Nichols (@JoeyQuixote) July 10, 2021बैरन कॉर्बिन के जीवन में पैसों की कमी वाला किरदार दिखाया जा रहा है। ऐसे में क्या वो इसलिए किसी थीम सांग को नहीं इस्तेमाल कर पा रहे हैं क्योंकि वो उसकी रॉयल्टी नहीं दे पा रहे हैं। किंग का खिताब हारने के कारण वो अब अपने किंग के समय वाले थीम सांग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank में रोमन रेंस ने भारतीय सुपरस्टार का किया था बहुत ही बुरा हाल, खतरनाक स्पीयर देकर किया था 'अधमरा'वहीं क्या वो उससे पहले इस्तेमाल में रहे अपने थीम सांग को भी प्रयोग में नहीं ला सकते हैं? ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब अब तक नहीं मिला है। जिस तरह से इस समय कहानी चल रही है उसके बाद ऐसा लग रहा है जैसे आनेवाले दिनों में भी ये जारी रहेगी और हमें शायद इनका कोई थीम सांग देखने को ना मिले।ये भी पढ़ें: 7 WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जो क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!