#4 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन का मुकाबला नहीं है और ये एक ऐसे रेसलर हैं जो हील बेहद अच्छा करते हैं और इस समय भी ये एक हील के तौर पर हिट हैं। इन्होने ऐज के साथ अपनी कहानी को बेहद अच्छे ढंग से पेश किया है। इसके लिए उनकी सराहना होनी चाहिए। अब वो क्या धमाल करते हैं और रेसलमेनिया में इसका क्या अंत होता है ये शो में ही पता चलेगा। रैंडी के कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ चार या पाँच साल ही बचे हैं तो ये रॉ पर ही रहें तो अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शार्लेट फ्लेयर के NXT विमेंस चैंपियन बनने पर उनको चुनौती दे सकती हैं
#3 रिकोशे
रिकोशे को पॉल हेमन का साथ मिल रहा है और कई अन्य रेसलर्स के साथ काफी अच्छी पुश मिल रही थी लेकिन सुपर शोडाउन के बाद से इनका ग्राफ थोड़ा नीचे आया है। इनके पास अभी काफी वक्त है और ये अपने काम को और बेहतर तरीके से करके एक्शन को बेहतर कर सकते हैं। इसके बाद इन्हें मेन इवेंट में आने से कोई नहीं रोक सकता।