रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच रेसलमेनिया में NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक मैच होने वाला है और इसमें ऐसे कयास हैं कि शार्लेट मैच जीत सकती हैं। इसकी वजह से रिया की टाइटल रेन खत्म हो जाएगी लेकिन वो फिर भी चैंपियन को चैलेंज कर सकती हैं और अपनी इस कहानी और लड़ाई को आगे बढ़ा सकती हैं। इन दोनों में हुनर है कि ये अपने मैच से धमाल मचा दें क्योंकि दोनों रेसलमेनिया में इतिहास बनाने वाली हैं।
ये पहली बार होगा जब NXT से जुड़ा कोई टाइटल शो में डिफेंड होगा और खासकर NXT विमेंस चैंपियनशिप आजतक इस शो में डिफेंड नहीं हुई है। वहीं रिया रिप्ली ऐसा करने वाली पहली महिला बनेंगी जबकि शार्लेट रेसलमेनिया में इसको जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनेंगी। ऐसा शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा जो शार्लेट के नाम ना हो लेकिन अभी रिकॉर्ड की लिस्ट बहुत लंबी है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ
10 बार विमेंस चैंपियन रहीं शार्लेट हमेशा नए कीर्तिमान स्थापित करती हैं और अगर वो टाइटल जीत जाती हैं तो उससे एक नया रिकॉर्ड बनेगा। एक बड़ा सवाल ये है कि उन्हें कौन चैलेंज करेगा? आइए इस आर्टिकल में उसका जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं:
#5 शॉट्जी ब्लैकहार्ट
शॉट्जी ब्लैकहार्ट एक अच्छी रेसलर हैं और उन्होंने इसका इशारा अपने मैचों के माध्यम से दे दिया है। इनके शायना बैज़लर और चेल्सी ग्रीन के साथ हुए मैच काफी अच्छे रहे हैं। चूँकि शार्लेट फ्लेयर टाइटल जीतने के बाद एक हील की तरह काम करेंगी तो ये मुमकिन है कि एक बेबीफेस ब्लैकहार्ट को वो मौका मिले। ये बात अलग है कि इन्होंने कम मैच लड़े हैं लेकिन ये फैन फेवरिट हैं। इस वजह से इन्हें मौके मिलने चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं