#2 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस के काम ने उन्हें रेसलिंग और खासकर रॉ का सबसे महत्वपूर्ण रेसलर बना दिया है। इसकी वजह से वो रॉ का हिस्सा रहें यही सबके लिए बेहतर है और हर कोई यही चाहता है। सैथ जैसा रेसलर कोई नहीं है और इसलिए उनका रॉ में होना काफी मायने रखता है। वो रॉ को काफी एंटरटेनिंग बना देते हैं और जबसे उन्होंने वापसी की है तबसे हर बड़ी कहानी के केंद्र में वो होते हैं। इसको देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सैथ को रॉ में ही रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ
#1 ब्रॉक लैसनर
2012 से कंपनी का दोबारा हिस्सा बने ब्रॉक ने ना सिर्फ रॉ को फायदा पहुंचाया है बल्कि उनका काम सबके काम आया है। ये स्मैकडाउन के फॉक्स पर डेब्यू एपिसोड का हिस्सा थे और उसकी रेटिंग्स को फायदा हुआ था। अब ये रॉ में हैं तो इनके आने की खबर से ही रेसलिंग जगत जानता है कि एंटरटेनमेंट में पॉल हेमन और एक्शन में ब्रॉक एक नया पल जोड़ देंगे। यही वजह है कि इन्हें रॉ में ही रहना चाहिए।