WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस कंपनी में स्टोरीलाइन का महत्व बखूबी समझते हैं। जब दो सुपरस्टार्स के मुकाबले को एक अच्छी स्टोरीलाइन के तहत बुक किया जाता है तो फैंस उसे काफी पसंद करते हैं और अच्छी स्टोरीलाइन के बाद WWE में मुकाबले और धमाकेदार हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
इसके अलावा कंपनी में कई बार रियल लाइफ कपल को भी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनकर मुकाबलों में शामिल करता है। इस ऑर्टिकल में उन 5 रियल लाइफ WWE कपल के बारे में बात करेंगे जो रेसलमेनिया का हिस्सा रहे हैं।
5. मार्क मेरो और सेबल - WWE रेसलमेनिया 14
ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से शादी करने से पहले सेबल ने WWE स्टार मार्क मेले संग शादी की थी। मार्क मेले ने ही सेबल को रेसलिंग बिजनेस में एंट्री करवाई थी। इसके बाद सेबल अपने शुरूआती WWE करियर में उनकी मैनेजर बन गई थीं।
रेसलमेनिया 14 में मार्क मेले और सेबल को गोल्डस्ट और लूना वचोन के खिलाफ मुकाबले में बुक किया गया था जिसमें इस कपल ने जीत हासिल की थी। हालांकि इसके कुछ समय बाद सेबल और मेले अलग-अलग हो गए।