दो हफ्ते पहले WWE SmackDown में मिस्टीरियो परिवार के दखल की वजह से किंग कॉर्बिन को मर्फी के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पिछले हफ्ते SmackDown में किंग कॉर्बिन एक बार फिर मर्फी के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए, हालांकि, इस बार उनका साथ के लिए द फॉरगॉटेन संस के स्टीव कटलर और वेज्ली ब्लेक रिंगसाइड पर मौजूद थे। यही कारण है कि किंग कॉर्बिन इस मैच में मर्फी को हराने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर सहित 6 फ्री एजेंट और वह किस रेसलिंग कंपनी में जा सकते हैं
द फॉरगॉटेन संस के किंग कॉर्बिन के साथ टीम बनाने के साथ ही फैंस के यह सवाल उठने लगे हैं कि WWE ने इस टैग टीम को किंग कॉर्बिन के साथ लाने का क्यों फैसला किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में किंग कॉर्बिन की जोड़ी द फॉरगॉटेन संस के साथ बनाई गई है।
5- SmackDown स्टार जैक्सन रायकर के खिलाफ गुस्सा
द फॉरगॉटेन संस के जैक्सन रायकर के द्वारा डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ ट्वीट करने के कारण काफी विवाद पैदा हुआ था और इसी विवाद की वजह से फॉरगॉटेन संस को लंबे वक्त के लिए WWE टेलीविजन से हटा दिया गया था। Fightful Select के रिपोर्ट की माने तो WWE में जैक्सन के प्रति अभी भी गुस्सा बरकरार है और शायद यही वजह है कि फॉरगॉटेन संस के वेज्ली ब्लेक और स्टीव कटलर की वापसी कराते हुए किंग कॉर्बिन के साथ टीम बना दी गई है।
ये भी पढ़ें: NXT Takeover WarGames, अच्छी और बुरी बातें: बड़े सुपरस्टार की वापसी के संकेत मिले, नए कंटेंडर का खुलासा हुआ
जैक्सन रायकर का WWE में भविष्य संदेह मे हैं लेकिन जैक्सन के टैग टीम पार्टनर्स वेज्ली ब्लेक और स्टीव कटलर को SmackDown में नए रोल में वापसी कराकर कंपनी ने काफी अच्छा फैसला किया है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में कंपनी में इन दोनों सुपरस्टार्स की किस तरह बुकिंग होने वाली है।