NXT Takeover WarGames को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थी और यह शो सभी उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब रहा। इस शो की शुरुआत में हुए विमेंस वॉरगेम्स मैच से लेकर इस शो के मेन इवेंट में द अनडिस्प्यूटेड एरा और NXT किंग्स के मैच तक फैंस को इस पूरे शो के दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। भले ही, यह शो काफी बेहतरीन साबित हुआ लेकिन इसके बावजूद इस शो में कई खामियां देखने को मिली।ये भी पढ़ें: NXT TakeOver WarGames रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, सैथ रॉलिंस के पुराने साथी ने की चौंकाने वाली वापसीइसके अलावा इस शो के दौरान नया चैंपियन देखने को मिला था और साथ ही, टॉमैसो सिएम्पा और टिमथी थाचर के बीच हुआ मैच मास्टरपीस साबित हुआ। आपको बता देंं, इस शो के दौरान कुछ ऐसे हाई-रिस्क एक्शन देखने को मिले जिसके वजह से सुपरस्टार्स चोटिल हो सकते हैं और भविष्य में कंपनी को अपने सुपरस्टार्स को इस तरह के एक्शन करने से रोकना होगा।इस आर्टिकल में हम NXT Takeover WarGames शो में हुए कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में जिक्र करने वाले हैं।1- अच्छी बात: NXT Takeover WarGames में रेकल गोंजालेज की जीत2019: @RheaRipley_WWE pins #WWENXT #WomensChampion @QoSBaszler inside #WarGames!2020: @RaquelWWE pins #WWENXT #WomensChampion @shirai_io inside #WarGames!This is what we call a MOMENTUM SHIFT! #NXTTakeOver pic.twitter.com/O7ZykaySk1— WWE (@WWE) December 7, 2020NXT Takeover WarGames की शुरुआत टीम शॉटजी और टीम कैंडिस के बीच वॉरगेम्स मैच के जरिए हुई। इस मैच में दोनों ही टीमों से शानदार एक्शन देखने को मिला और आखिर में रेकल गोंजालेज ने लो शिराई को पिन करते हुए अपनी टीम को मैच जिता दिया। रेकल गोंजालेज ने इस पूरे साल ही NXT में अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया था और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रेकल के करियर की सबसे बड़ी जीत है।ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक एक्सीेडेंट जो WWE टेलीविजन पर देखने को मिले थे That's one way to take out the trash! 🤯 🤯 🤯IO SHIRAI IS INCREDIBLE!!! #NXTTakeOver #WarGames @shirai_io pic.twitter.com/Kc3DKSnVGh— WWE (@WWE) December 7, 2020इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि रेकल गोंजालेज NXT विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बन चुकी हैैं और वह आने वाले समय में NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई को चैलेंज करते हुए नजर आ सकती हैं।