इस वक्त प्रो रेसलिंग की दुनिया में काफी हलचल है और वर्तमान समय में पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और टेसा ब्लैनचार्ड जैसे कई बड़े रेसलर्स किसी रेसलिंग प्रमोशन का हिस्सा नही हैं। लैसनर के AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन अफवाह है कि एरीना में फैंस के वापसी के बाद बीस्ट इंकार्नेट एक बार फिर WWE रिंग में दिखाई दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: NXT Takeover WarGames, अच्छी और बुरी बातें: बड़े सुपरस्टार की वापसी के संकेत मिले, नए कंटेंडर का खुलासा हुआइसके अलावा कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जो साल 2020 का अंत होते-होते फ्री एजेंट बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस वक्त फ्री एजेंट हैं और जल्द ही कोई रेसलिंग प्रमोशन ज्वाइन कर सकते हैं।6- पूर्व WWE सुपरस्टार डेव बॉय स्मिथ जूनियरडेव बॉय स्मिथ जूनियर10 साल पहले WWE को अलविदा कहने के बाद ही डेव बॉय स्मिथ ने इंडीपेंडेंट सर्किट में अपना नाम बनाया और इसके अलावा वह NJPW, MLW जैसे कई रेसलिंग प्रमोशन में काम कर चुके हैं। आपको बता दें, डेव बॉय इस साल की शुरुआत में WWE द बंप शो पर नजर आए थे जहां उन्होंने WWE में वापसी करने के संकेत दिए थे।ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक एक्सीेडेंट जो WWE टेलीविजन पर देखने को मिले थेWWE के अलावा डेव बॉय के सामने इम्पैक्ट रेसलिंग और AEW जैसे ऑप्शन भी मौजूद है और ऐसा लग रहा है कि डेव बॉय आने वाले समय में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।5- इम्पैक्ट रेसलिंग स्टार टाया वल्कायरी WWE का हिस्सा बनेंगी?💚 Happy #TayaTuesday!!! Brand new episode of @IMPACTWRESTLING tonight on @AXSTV #IMPACTonAXSTV📸 @Beezzzzy pic.twitter.com/hSjkdpPUoj— Taya Valkyrie (@TheTayaValkyrie) December 1, 2020इम्पैक्ट रेसलिंग की सबसे महत्वपूर्ण विमेंस सुपरस्टार्स में से एक टाया वल्कायरी कंपनी में सबसे लंबे वक्त इम्पैक्ट नॉकआउट्स चैंपियन रहने वाली सुपरस्टार हैं और इम्पैक्ट रेसलिंग में उनके लिए ज्यादा कुछ करने के लिए बचा नहीं है।आपको बता दें, टाया वल्कायरी का साल 2021 में इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और ऐसा लग रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वह अपने पति जॉन मॉरिसन की ही तरह WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकती हैं।