5 कारण जो साबित करते हैं कि बिग ई को रॉयल रंबल मैच जीतना चाहिए 

बिग ई & ब्रॉक लैसनर
बिग ई & ब्रॉक लैसनर

रॉयल रम्बल के शुरू होने में लगभग एक महीने का समय रह गया है और सभी फैंस चाहते हैं कि उनके चहेते सुपरस्टार रॉयल रम्बल मैच के विजेता बने। अब जबकि डब्लू डब्लू ई(WWE) के तीनों ही ब्रांड्स में रॉयल रम्बल मैच जीतने के कई दावेदार मौजूद हैं, लेकिन अगर न्यू डे के बिग ई को अगर यह मैच जीतने का मौका मिलता है तो वह निश्चय ही आगे चलकर काफी शानदार काम कर सकते हैं।

बिग ई को टैग टीम कम्पटीटर के रूप में काफी सफलता मिली है लेकिन उन्हें कभी भी मेन रोस्टर में सिंगल रेसलर के रूप में बड़ा पुश नहीं मिला। बिग ई न केवल काफी ताकतवर हैं बल्कि वह माइक पर भी काफी अच्छे हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह सिंगल रेसलर के रूप में फैंस को कई यादगार मैच दे सकते है।

यह भी पढ़े: साल 2019 में हुए WWE के सभी चैंपियनशिप से जुड़े 5 रोचक तथ्य

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले कि क्यों बिग ई को रॉयल रम्बल 2020 जीतना चाहिए.

#5. वह दर्शकों के चहेते हैं

बिग ई
बिग ई

बिग ई WWE में सबसे मनोरंजक कैरेक्टर्स में से एक हैं और यह कहना सही होगा कि न्यू डे उनके बिना शायद ही इतनी सफल होती जितना कि वो आज है। बिग ई का यह मजकिया कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद है, यही कारण है कि वह दर्शकों के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं।

रॉयल रम्बल जैसे मैचों के दौरान फैंस अंडरडॉग सुपरस्टार को काफी पसंद करते हैं और देखा जाए तो बिग ई यह जीतने के दावेदारों में से शामिल नहीं है और वह इस मैच में एक अंडरडॉग के तौर पर ही उतरेंगे। अगर बिग ई इस मैच में सबसे आखिर में बचे 3 सुपरस्टार्स में से एक होते हैं तो निश्चय ही फैंस उन्हें ही मैच जीतते हुए देखना चाहेंगे।

#4. न्यू डे को एक बार फिर लोकप्रिय बनाने के लिए

न्यू डे
न्यू डे

न्यू डे WWE इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक बन गई है और यही नहीं यह एक ब्रांड बन चुकी है और आपको बता दे, पूरी दुनिया में न्यू डे के मर्चेंडाडज सबसे ज्यादा बिकते हैं। यही कारण है कि यह किसी दूसरी टीम से ज्यादा लंबे समय तक एक साथ रहे हैं।

रेसलमेनिया 35 में कोफ़ी किंग्सटन के WWE चैंपियन बनने से इस टीम को काफी फायदा हुआ था। अगर बिग ई रॉयल रम्बल जीत जाते हैं तो यह न्यू डे के लिए काफी बड़ी उपलब्धि साबित होगी और इस प्रकार न्यू डे फिर लाइमलाइट में आ जाएगी।

#3. WWE को आगे की सोचना चाहिए

न्यू डे
न्यू डे

38 वर्षीय कोफ़ी किंग्सटन हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा कर चुके हैं कि वह अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं। वहीं बिग ई और ज़ेवियर वुड्स का अभी काफी लंबा करियर बचा हुआ है। बिग ई को अब तक मेन रोस्टर में कम-से-कम एक टॉप टाइटल और कई मिड-कार्ड टाइटल जीत जाना चाहिए था लेकिन वह अब तक केवल एक सिंगल टाइटल ही जीत पाए हैं।

अगर कोफी अगले कुछ सालों में रिटायर हो जाते हैं तो WWE को अभी से प्लान तैयार करके रखना चाहिए ताकि वह आगे चलकर बिग ई और ज़ेवियर वुड्स को टॉप टैलेंट के रूप में पेश कर सके और ऐसा करने की शुरुआत वह बिग ई को रॉयल रम्बल जिताकर कर सकते हैं।

#2. वह बड़ा पुश डिजर्व करते हैं

बिग ई
बिग ई

बिग ई और जेवियर वुड्स ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें रिंग में उनके द्वारा किये गए बेहतरीन काम के तारीफ नहीं मिलती। किसी भी मैच को रोमांचक बनाने के लिए वह खुद को चोट पहुंचाने से भी नहीं हिचकते, यही कारण है कि वह बड़े पुश के हकदार हैं।

कई फैंस NXT सुपरस्टार्स को रॉयल रम्बल जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन अगर इस मैच में बिग ई जीतते हैं तो उन्हें वह पुश मिलेगा जिसके वह हकदार हैं।

#1.वह लैसनर से कोफ़ी की हार का बदला ले पाएंगे

ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन
ब्रॉक लैसनर & कोफ़ी किंग्सटन

आपको याद ही होगा कि कैसे स्मैकडाउन के फॉक्स पर डेब्यू एपिसोड में ब्रॉक लैसनर मात्र कुछ सेकेंड के भीतर कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। रेसलमेनिया 35 में बेहतरीन जीत के बाद ब्रॉक के हाथों हारना कोफ़ी के लिए काफी बड़ी बेइज्जती थी।

अगर बिग ई रॉयल रम्बल जीत जाते हैं तो वह रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर कोफ़ी की इस बेइज्जती का बदला ले सकते हैं।

Quick Links