चैंपियनशिप का प्रोफेशनल प्रोफेशनल रेसलिंग में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। हर एक रेसलर चैंपियनशिप जीतना चाहता है और इससे उसे न केवल स्टार का दर्जा मिलता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मैनेजमेंट को उस पर कितना भरोसा है।
कई रेसलर्स अपने करियर के दौरान कई चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहते हैं, वहीं कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जो अपने करियर के दौरान एक भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाते।
अब जबकि डब्लू डब्लू ई(WWE) में कई चैंपियनशिप मौजूद है, इसलिए हमें एक साल एक अंदर कई चैंपियंस देखने को मिलते हैं। साथ ही कई चैंपियनशिप ऐसी भी है जिसे हर साल 5 या उससे अधिक अलग-अलग रेसलर्स जीत जाते हैं।
यह भी पढ़े: 5 कपल जो अलग-अलग रेसलिंग कंपनी में काम करते हैं
साल 2019 में 24/7 चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को पहली बार WWE में लाया गया। साथ ही इस साल हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही WWE के सभी चैंपियनशिप से जुड़े 5 रोचक तथ्यों के बारे में बात करने वाले हैं।
#5. साल 2019 में सबसे ज्यादा टाइटल चेंज के मामले में यूएस चैंपियनशिप, 24/7 चैंपियनशिप के बाद दूसरे नंबर पर रहा
साल 2019 में 24/7 चैंपियनशिप को सबसे ज्यादा अलग-अलग रेसलर्स ने जीता, लेकिन देखा जाए तो इनमें से अधिकतर टाइटल चेंज रोल-अप के जरिए हुए। सबसे ज्यादा टाइटल चेंज के मामले में यूएस चैंपियनशिप, 24/7 चैंपियनशिप के बाद दूसरे नंबर पर रही। आपको बता दें, इस साल यूएस चैंपियनशिप मैचों में 8 अलग-अलग मौकों पर नए-नए चैंपियन देखने को मिले हैं।
वहीं अगर रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स की बात करे तो इस साल इन दोनों चैंपियनशिप मैचों में अलग-अलग मौकों पर नए चैंपियंस देखने को मिले हैं और साल 2019 में सबसे ज्यादा टाइटल चेंज के मामले में ये दोनों टैग टीम चैंपियनशिप तीसरे स्थान पर रहे।
#4. ब्रॉक लैसनर ने सबसे लंबा टाइटल मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ समरस्लैम में लड़ा
ब्रॉक लैसनर जब भी किसी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होते हैं तो यह मैच काफी छोटा होता है। आपको बता दे, साल 2019 में लैसनर 5 पीपीवी में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस साल लड़े एक मात्र नॉन-पीपीवी टाइटल मैच में कुछ सेकेंड के भीतर ही कोफ़ी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीता था।
बीस्ट इन्कार्नेट ने अपने करियर का सबसे लंबा मैच(13:25 मिनट) समरस्लैम 2019 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ा जहां द आर्किटेक्ट ने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया था।
#3. बैकी लिंच का रॉ विमेंस चैंपियन के रूप में एक टाइटल रन शार्लेट के 4 टाइटल रन से ज्यादा है
रेसलमेनिया 35 में दोनों टाइटल जीतने के बाद से ही बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीते हुए 260 दिनों से ज्यादा हो चुका है। वहीं अगर शार्लेट फ्लेयर की बात की जाए तो रॉ विमेंस चैंपियनशिप के रूप में उनके चारों टाइटल रन मिलाकर भी 242 दिन ही होते हैं।
आपको बता दे, शार्लेट का पहले टाइटल रन 113 दिन तक चला था जिसे बाद साशा बैंक्स ने उन्हें हराकर टाइटल पर कब्ज़ा किया था। इसके बाद उनका दूसरा, तीसरा और चौथा टाइटल रन क्रमशः 43, 29 और 47 दिन चला था।
#2.लैसनर इस साल WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप और मनी इन द बैंक जीत चुके हैं
बीस्ट के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा है, इस साल की शुरुआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद वह रेसलमेनिया 35 तक चैंपियन रहे। इसके बाद उन्होंने मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट पर कब्ज़ा किया और इस कॉन्ट्रैक्ट को सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर वह एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने।
लैसनर समरस्लैम में एक बार फिर द आर्किटेक्ट के हाथों यूनिवर्सल टाइटल हार गए। इसके बाद स्मैकडाउन के फॉक्स पर डेब्यू एपिसोड में वह कोफ़ी किंग्सटन को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
#1.एलेक्सा ब्लिस और बेली WWE इतिहास में पहली फीमेल ट्रिपल क्राउन विनर्स बनी
एलेक्सा ब्लिस और बेली इस साल पहली ट्रिपल क्राउन विनर्स बनी यानि ये दोनों ही सुपरस्टार रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के अलावा विमेंस टैग टीम टाइटल भी जीत चुकी है। वहीं बेली ये सारे टाइटल जीतने के साथ-साथ NXT चैंपियन भी रह चुकी है।
आपको बता दे, बेली और एलेक्सा ने ब्रांड स्प्लिट के शुरुआती स्टेज में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था। वहीं बेली, साशा बैंक्स के साथ और एलेक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल जीत चुकी है।