#4 मेन स्ट्रीम फैंस को अपनी ओर खींचने के लिए
WWE ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप देता है क्योंकि वह कंपनी को बड़ी ऑडियंस लाकर देते हैं। लैसनर काफी ज्यादा फेमस है। द बीस्ट हर प्रकार के फैंस को रेसलमेनिया 36 की ओर खींच सकते हैं।
वह WWE के अलावा भी काफी प्रसिद्ध है और इस वजह से नॉन-रेसलिंग फैन भी उन्हें देखना पसंद करेंगे। कुछ ऐसा ही काम द रॉक भी करते हैं क्योंकि उनके WWE के बाहर भी हॉलीवुड में फैंस है।
#3 कोई भी डिजरविंग सुपरस्टार नहीं है
WWE के पास अभी ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं जिसकी वजह से वह ब्रॉक लैसनर से चैंपियनशिप छीन सके। अगर WWE के पास अभी कोई योग्य सुपरस्टार है तो टाइटल चेंज हो सकता है।
रिकोशे जरूर द बीस्ट को चैलेंज कर सकते हैं लेकिन उन्हें इस समय चैंपियनशिप देना WWE की बड़ी गलती होगी। इससे फैंस रिकोशे को बू करने लग जाएंगे जैसा शुरुआत में रोमन रेंस के साथ हुआ था।
ये भी पढ़ें:- WWE के 25 सबसे पैसे वाले सुपरस्टार्स