WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) इस हफ्ते स्मैकडाउन में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और आपको बता दें कि द फिनोमेनल ने यह चैंपियनशिप जीतने के साथ WWE में अपना तीसरा सिंगल टाइटल जीत लिया है । WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के पहले एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन और यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं।
आपको बता दें, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल मे एजे स्टाइल्स का मुकाबला डेनियल ब्रायन से हुआ और अब जबकि, ये दोनों ही काफी बड़े सुपरस्टार्स हैं इसलिए इस मैच शुरू होने से इस मैच के विजेता का अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल था।
ये भी पढ़ें:- WWE Backlash 2020: 5 कारण क्यों बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बनने चाहिए
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि सैमी जेन पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे लेकिन इस महामारी के दौरान उनके परफॉर्म करने से मना करने के कारण WWE को उनसे मजबूरी में चैंपियनशिप वापस लेकर टूर्नामेंट का आयोजन करना पड़ा।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों एजे स्टाइल्स नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने।
5.इस महामारी के वक़्त में WWE उनपर भरोसा कर सकता है
इस बात में कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स WWE रोस्टर के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स मे से एक हैं और आपको बता दें, अक्टूबर 2017 में वह ब्लू ब्रांड के सुपरस्टार के तौर पर लाइव इवेंट में परफॉर्म करने के लिए साउथ अमेरिका के टूर पर थे। इसी दौरान उन्हें नोटिस मिला कि कुछ दिन बाद होने वाले TLC पीपीवी में फिन बैलर के खिलाफ मैच में उन्हें ब्रे वायट की जगह लेनी है।
हालांकि, एजे स्टाइल्स उस वक़्त पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे इसके बावजूद वह लंबी यात्रा करने के बाद TLC में फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए पहुंच गए। इस चीज के कारण विंस मैकमैहन के मन में एजे स्टाइल्स के प्रति इज्जत बढ़ गाई और शायद यही कारण है कि WWE को स्टाइल्स पर इतना भरोसा है।