WWE अपने अगले पीपीवी बैकलैश(Backlash) में कई बड़े मैच कराने जा रही है जिसमें रैंडी ऑर्टन vs ऐज का मैच शामिल है और आपको बता दें कि WWE इसे ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के रूप में प्रस्तुत कर रही है। इस मैच के अलावा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना टाइटल मिज & मॉरिसन के खिलाफ होने जा रहे हैंडीकैंप मैच में डिफेंड करने जा रहे हैं। साथ ही, रॉ विमेंस चैंपियन असुका, नाया जैक्स के खिलाफ जबकि यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज, एंड्राडे के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Backlash 2020: 5 तरीके जिससे ब्रे वायट इस पीपीवी में शामिल हो सकते हैं WWE
इन मैचों के अलावा बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के बीच होने जा रहा WWE चैंपियनशिप मैच भी काफी सुर्खियों में है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले को नया WWE चैंपियन बनना चाहिए।
5.WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले काफी समय से मिड कार्ड में हैं
बॉबी लैश्ले के WWE में वापसी के बाद फैंस काफी खुश हुए थे और उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कंपनी उन्हें कुछ जबरदस्त फ्यूड्स का हिस्सा बनाएगी। हालांकि, उन्हें सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में आने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्हें इन फ्यूड्स से कोई फायदा भी नहीं हुआ। इसके अलावा लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रूसेव जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में भी आए लेकिन वह एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
हालांकि, लैश्ले के लियो रश को अपना मैनेजर बनाने और सैथ राॅलिंस, फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में आने से उन्हें थोड़ा फायदा जरूर हुआ था। इसके बाद लैश्ले कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और शायद यही कारण है कि वह मिड कार्ड सुपरस्टार बनकर रह गए। अगर लैश्ले बैकलैश पीपीवी में नए WWE चैंपियन बनते हैं तो वह मिड कार्ड से निकलकर मेन इवेंट सुपरस्टार्स में शामिल हो जाएंगे।
4.बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने से रॉ में चीजें बदल सकती है
रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के नया WWE चैंपियन बनने के बाद रॉ में काफी बदलाव आया था। ठीक इसी प्रकार, अगर बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले सबको हैरान करते हुए नए WWE चैंपियन बनते हैं तो रॉ में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
अधिकतर फैंस को यही लग रहा है कि बैकलैश पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर अपना WWE टाइटल डिफेंड करेंगे लेकिन अगर बॉबी लैश्ले नए चैंपियन बनते हैं तो इंटरनेट पर WWE सुर्खियों में आ जाएगा और इस कारण रॉ को काफी फायदा होगा।
3.बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने से रॉ को नया बेबीफेस मिलेगा
बॉबी लैश्ले भी ब्रॉक लैसनर की ही तरह खतरनाक सुपरस्टार हैं और उन्होंने अपने करियर के शुरूआती समय में कई WWE सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद की थी। अगर लैश्ले बैकलैश पीपीवी में नए WWE चैंपियन बनते हैं तो वह रॉ के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन जाएंगे।
लैश्ले जैसे हील सुपरस्टार के चैंपियन बनने के बाद WWE उनका फ्यूड एलिस्टर ब्लैक और एंड्राडे जैसे नए सुपरस्टार्स के साथ कराके इन सुपरस्टार्स को रॉ के नए बेबीफेस के रूप में तैयार कर सकती है।
2.बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बनाने का यह बिलकुल सही समय है
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले 43 साल केे हो चुके हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। लैश्ले का प्रो रेसलिंग करियर काफी शानदार रहा है और यही नहीं, वह MMA में भी हाथ आजमा चुके हैं। लैश्ले अपने करियर के दौरान काफी कुछ हासिल कर चुके हैं और अब उनका WWE चैंपियन बस बाकी है। जैसा कि हमने आपको बताया कि लैश्ले के रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है, यह सही समय है जब लैश्ले को WWE चैंपियन बना देना चाहिए।
1.इसके जरिए WWE बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर का मैच सेट कर सकता है
बॉबी लैश्ले काफी समय से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच लड़ना चाह रहे हैं और फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स की टक्कर होते हुए देखना चाहते हैं। समरस्लैम जैसे बड़े स्टेज पर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराना सही रहेगा और अगर लैश्ले इस मैच में WWE चैंपियन के तौर पर उतरते हैं तो मैच को देखने का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।