WWE अपने अगले पीपीवी बैकलैश(Backlash) में कई बड़े मैच कराने जा रही है जिसमें रैंडी ऑर्टन vs ऐज का मैच शामिल है और आपको बता दें कि WWE इसे ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच के रूप में प्रस्तुत कर रही है। इस मैच के अलावा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना टाइटल मिज & मॉरिसन के खिलाफ होने जा रहे हैंडीकैंप मैच में डिफेंड करने जा रहे हैं। साथ ही, रॉ विमेंस चैंपियन असुका, नाया जैक्स के खिलाफ जबकि यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज, एंड्राडे के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Backlash 2020: 5 तरीके जिससे ब्रे वायट इस पीपीवी में शामिल हो सकते हैं WWEBacklash 2020 #DrewMcIntyre vs #BobbyLashley in a EPIC MATCH!!! 🔥@DMcIntyreWWE @fightbobby #Backlash pic.twitter.com/uyyxwp6MB8— Cristopher WWE (@ZamoraCr73) June 10, 2020इन मैचों के अलावा बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के बीच होने जा रहा WWE चैंपियनशिप मैच भी काफी सुर्खियों में है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले को नया WWE चैंपियन बनना चाहिए।5.WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले काफी समय से मिड कार्ड में हैंOne more week. Your story was fun @DMcIntyreWWE, but that’s all it is: A story. My prophecy has been written for YEARS. I am the TRUE “Chosen One”. Time to dominate. #WWEBacklash #AndNew pic.twitter.com/1TYFVAghZT— Bobby Lashley (@fightbobby) June 7, 2020बॉबी लैश्ले के WWE में वापसी के बाद फैंस काफी खुश हुए थे और उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कंपनी उन्हें कुछ जबरदस्त फ्यूड्स का हिस्सा बनाएगी। हालांकि, उन्हें सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में आने के लिए मजबूर होना पड़ा और उन्हें इन फ्यूड्स से कोई फायदा भी नहीं हुआ। इसके अलावा लैश्ले, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रूसेव जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड में भी आए लेकिन वह एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।हालांकि, लैश्ले के लियो रश को अपना मैनेजर बनाने और सैथ राॅलिंस, फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फ्यूड में आने से उन्हें थोड़ा फायदा जरूर हुआ था। इसके बाद लैश्ले कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और शायद यही कारण है कि वह मिड कार्ड सुपरस्टार बनकर रह गए। अगर लैश्ले बैकलैश पीपीवी में नए WWE चैंपियन बनते हैं तो वह मिड कार्ड से निकलकर मेन इवेंट सुपरस्टार्स में शामिल हो जाएंगे।