द फीन्ड के डेब्यू के बाद से ही ब्रे वायट WWE पीपीवी मे नियमित रूप से शामिल रहे हैं और आपको बता दें, द फीन्ड ने अपना इन रिंग डेब्यू समरस्लैम 2019 में फिन बैलर को हराते हुए किया था। द फीन्ड ब्रे वायट ने पिछले 10 महीने मे WWE के 9 पीपीवी में हिस्सा लिया इस दौरान उनकी सबसे यादगार जीत रेसलमेनिया 36 मे जॉन सीना के खिलाफ मैच मे आई थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Backlash 2020: 5 चीजे़ं जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि मनी इन द बैंक पीपीवी मे ब्रे वायट को यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच मे हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन बैकलैश पीपीवी मे मिज & मॉरिसन के खिलाफ हैंडीकैप मैच मे अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट जो कि पिछले कुछ हफ्तों से WWE मे नजर नहीं आए हैं, वह बैकलैश पीपीवी मे किस भूमिका मे नजर आने वाले हैं।
इस आर्टिकल मे हम ऐसे 5 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिससे ब्रे वायट बैकलैश पीपीवी में शामिल हो सकते हैं।
5 WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद द फीन्ड नजर आएंगे
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि यूनिवर्सल चैंपियन स्ट्रोमैन, मिज & मॉरिसन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। अब जबकि, स्ट्रोमैन ने मनी इन द बैंक पीपीवी मे ब्रे वायट को धोखे से हराया था, द फीन्ड इसका बदला लेने के लिए मैच के बाद वापसी करके स्ट्रोमैन पर हमला कर सकते हैं। संभव है कि इस हमले के बाद WWE जुलाई 2020 मे होने जा रहे एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर सकती है।
अगर एक्सट्रीम रुल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला द फीन्ड से होता है तो इस बात की संभावना है कि द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।