#4 ओमोस को रिंग में पुश देने के लिए
ओमोस ने अब तक WWE रिंग में ज्यादा मैच नहीं लड़े हैं। उन्हें अपने नाम और काम को आगे बढ़ाने के लिए मौके चाहिए होंगे और वो मौके एजे स्टाइल्स के साथ रहने से प्राप्त हो सकते हैं। स्टाइल्स जैसे रेसलर बेहद कम ही देखने को मिलते हैं इसलिए ओमोस के पास ये खुद की पुश को बरकरार रखने का सुनहरा मौका है।
ओमोस ने स्टाइल्स की सिक्योरिटी के तौर पर एंट्री की थी लेकिन फिर वो एक रेसलर के रूप में रिंग में आए और अब भी उनकी मूव सेट उतनी अच्छी नहीं है। एक पुश से और लंबे समय तक मैच लड़ने से फैंस उनके काम के मुरीद हो जाएंगे और उन्हें वो पुश मिल सकेगा जिसके वो काबिल हैं।
#3 फैंस की वापसी से एंटरटेनमेंट को बढ़ाने के लिए
इस ट्वीट में जिन जगहों का जिक्र है वहाँ पर फैंस रिंगसाइड होंगे। उससे पहले कंपनी SummerSlam को फैंस के साथ होस्ट करेगी जिसका अर्थ है कि उससे लाइव रिएक्शन को देखने का मौका मिलेगा। अगर आपने AEW के शो Double or Nothing को देखा हो तो उसमें क्रिस जैरिको की एंट्री के समय फैंस उनका जुडास गीत साथ में गा रहे थे।
ये एक ऐसा पल है जिसका इंतजार रेसलर्स एक लंबे समय से कर रहे हैं। एजे स्टाइल्स माइक पर जो धमाल करते हैं उसको हम सब देख चुके हैं। ऐसे में जब रिंग के किनारे फैंस भी होंगे और स्टाइल्स अपने अंदाज में प्रोमो को कट करेंगे तो उससे एंटरटेनमेंट में कई गुना वृद्धि हो जाएगी जो एक अच्छी बात है।