5 कारण क्यों एलिस्टर ब्लैक को NXT में वापसी करनी चाहिए

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

इस बात में कोई संदेह नहीं कि एलिस्टर ब्लैक WWE रोस्टर में शामिल सबसे प्रतिभाशाली इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। उनके मूव्स शानदार हैं और कैरेक्टर भी दिलचस्प है लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें मेन रोस्टर में अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है।

WWE मेन रोस्टर में बिताए 18 महीने के समय में ब्लैक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। शायद फैंस को उनकी प्रतिभा का अंदाजा ना हो क्योंकि उन्हें बहुत कम ऑन-स्क्रीन टाइम मिलता आया है। उन्हें हार से बचाने की कोशिश भी की जा रही हैं लेकिन WWE उनके कैरेक्टरको फैंस के लिए दिलचस्प बनाने में नाकाम रही है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो NXT में वापस जा चुके हैं और 2 जिन्हें चला जाना चाहिए

वो एजे स्टाइल्स, सिजेरो, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत मिल चुकी है, फिर भी उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों ब्लैक को NXT में वापस चले जाना चाहिए।

एलिस्टर ब्लैक का WWE मेन रोस्टर का सफर अच्छा नहीं रहा है

सैथ रॉलिंस vs एलिस्टर ब्लैक
सैथ रॉलिंस vs एलिस्टर ब्लैक

WWE एलिस्टर ब्लैक के कैरेक्टर और उनकी स्किल्स का फायदा उठाने में अभी तक नाकाम रही है। NXT में वो बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे लेकिन मेन रोस्टर में नहीं। फिर भी उनका जीत-हार का रिकॉर्ड अभी भी अच्छा बना हुआ है।

रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार ने उनके मोमेंटम को बिगाड़ दिया है। रॉलिंस के खिलाफ उन्हें क्लीन तरीके से हार मिली थी, इसलिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ हार का ब्लैक के कैरेक्टर पर ज्यादा असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें: 6 विमेंस सुपरस्टार्स जिन्होंने साथी रेसलर्स को डेट किया

केविन ओवेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन ने भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं पहुंचाया। यहां तक कि ओवेंस के खिलाफ फ्यूड ने उनके हील कैरेक्टर को भी ठेस पहुंचाई है। अब यहां से एक ही विकल्प नजर आता है कि एलिस्टर को वापस NXT में हाथ आजमाने चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 बड़ी दुश्मनियां जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में शुरू हो सकती हैं

एलिस्टर ब्लैक के कैरेक्टर बिल्ड-अप को समय की जरूरत है

एलिस्टर ब्लैक की एंट्री
एलिस्टर ब्लैक की एंट्री

एलिस्टर ब्लैक की एंट्री हमेशा दर्शाती है कि डार्क कैरेक्टर उन्हें कितना फायदा पहुंचा सकता है और उनकी एंट्री के दौरान एरीना का माहौल बदला-बदला सा नजर आता है। ये चीजें दर्शाती हैं कि वो किसी से नहीं डरते।

इसी कारण उनकी तुलना अंडरटेकर और स्टिंग जैसे महान सुपरस्टार्स से की जाती है। लेकिन उन लैजेंड सुपरस्टार्स का दौर अलग था और इस समय में ब्लैक के डार्क कैरेक्टर के बिल्ड-अप के लिए थोड़ा समय देने की जरूरत है।

Smackdown के भंवर में एलिस्टर ब्लैक फंस जाएंगे

केविन ओवेंस और एलिस्टर ब्लैक
केविन ओवेंस और एलिस्टर ब्लैक

अगर WWE एलिस्टर ब्लैक को अच्छे तरीके से पुश नहीं देती तो जाहिर तौर पर स्मैकडाउन के अन्य बड़े सुपरस्टार्स के बीच फंसे रहने के कारण वो खुद को हां या ना की स्थिति में खड़ा पाएंगे।

ब्लू ब्रांड में केविन ओवेंस, बिग ई, ओटिस, रे मिस्टीरियो और डेनियल ब्रायन के अलावा कुछ गिने-चुने बेबीफेस सुपरस्टार्स मौजूद हैं और हील सुपरस्टार्स की संख्या इससे कहीं अधिक है। उन्होंने हाल ही में हील टर्न लिया है और इतनी जल्दी अब उन्हें बेबीफेस टर्न देने का कोई अर्थ नहीं निकलता। स्थिति साफ है कि स्मैकडाउन के भंवर में वो फंसने वाले हैं।

NXT में वापसी से उन्हें फायदा होगा

एलिस्टर ब्लैक NXT
एलिस्टर ब्लैक NXT

इस साल NXT को कीथ ली और मैट रिडल समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को खोना पड़ा है। इन दिनों टॉमैसो सिएम्पा, जॉनी गार्गानो और द अनडिसप्यूटेड एरा के मेंबर्स के पास प्रतिद्वंदियों की कमी है।

एलिस्टर ब्लैक जैसे बड़े सुपरस्टार जरूर NXT के प्रोडक्ट को फायदा पहुंचा सकते हैं। वहीं ब्लैक के आने से NXT को नई स्टोरीलाइंस भी मिल सकेंगी।

NXT में एलिस्टर ब्लैक को एक नई शुरुआत मिल सकेगी

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

पिछले 3-4 महीने एलिस्टर ब्लैक के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन अभी भी पूरी उम्मीद खत्म नहीं हुई है। NXT में जाना ब्लैक की पदावनति तो बिल्कुल नहीं होगी, क्योंकि NXT अपर WWE की तीसरी बड़ी ब्रांड बन चुकी है।

फिन बैलर को भी वापसी कर काफी सफलता प्राप्त हुई है। वापसी करना ना केवल उनके लिए फायदेमंद होगा बल्कि NXT के लिए भी फायदेमंद होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications