इस बात में कोई संदेह नहीं कि एलिस्टर ब्लैक WWE रोस्टर में शामिल सबसे प्रतिभाशाली इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। उनके मूव्स शानदार हैं और कैरेक्टर भी दिलचस्प है लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें मेन रोस्टर में अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है।
WWE मेन रोस्टर में बिताए 18 महीने के समय में ब्लैक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। शायद फैंस को उनकी प्रतिभा का अंदाजा ना हो क्योंकि उन्हें बहुत कम ऑन-स्क्रीन टाइम मिलता आया है। उन्हें हार से बचाने की कोशिश भी की जा रही हैं लेकिन WWE उनके कैरेक्टरको फैंस के लिए दिलचस्प बनाने में नाकाम रही है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो NXT में वापस जा चुके हैं और 2 जिन्हें चला जाना चाहिए
वो एजे स्टाइल्स, सिजेरो, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत मिल चुकी है, फिर भी उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं कि क्यों ब्लैक को NXT में वापस चले जाना चाहिए।
एलिस्टर ब्लैक का WWE मेन रोस्टर का सफर अच्छा नहीं रहा है
WWE एलिस्टर ब्लैक के कैरेक्टर और उनकी स्किल्स का फायदा उठाने में अभी तक नाकाम रही है। NXT में वो बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे लेकिन मेन रोस्टर में नहीं। फिर भी उनका जीत-हार का रिकॉर्ड अभी भी अच्छा बना हुआ है।
रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार ने उनके मोमेंटम को बिगाड़ दिया है। रॉलिंस के खिलाफ उन्हें क्लीन तरीके से हार मिली थी, इसलिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ हार का ब्लैक के कैरेक्टर पर ज्यादा असर पड़ा है।
ये भी पढ़ें: 6 विमेंस सुपरस्टार्स जिन्होंने साथी रेसलर्स को डेट किया
केविन ओवेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन ने भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं पहुंचाया। यहां तक कि ओवेंस के खिलाफ फ्यूड ने उनके हील कैरेक्टर को भी ठेस पहुंचाई है। अब यहां से एक ही विकल्प नजर आता है कि एलिस्टर को वापस NXT में हाथ आजमाने चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी दुश्मनियां जो सर्वाइवर सीरीज 2020 में शुरू हो सकती हैं