सर्वाइवर सीरीज पीपीवी रेसलमेनिया की ही तरह WWE के सबसे पुराने और बड़े इवेंट्स में से एक है। जिसकी शुरुआत साल 1987 में हुई थी जिसमें आंद्रे द जायंट, हल्क होगन, ब्रेट हार्ट और रैंडी सैवेज जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने परफ़ॉर्म किया था।अब सर्वाइवर सीरीज का 34वां संस्करण यानी सर्वाइवर सीरीज 2020 भी ज्यादा दूर नहीं है। कुछ ही हफ्तों में होने वाले इस इवेंट में रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, असुका और बॉबी लैश्ले जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भाग ले रहे हैं।.@SuperKingofBros has some nicknames for his #WWERaw squad:@AJStylesOrg - "Skipper"@BraunStrowman - "Mongoose"@RealKeithLee - "Bro-Lee"@WWESheamus - "Fireface"#WWERaw pic.twitter.com/NagIkpL5so— WWE (@WWE) November 10, 2020चैंपियन vs चैंपियन मैच ही इस शो को खास बना रहे हैं। लेकिन इवेंट में कुछ ऐसे भी रेसलर्स भाग ले रहे हैं जिनके संबंध पिछले कुछ हफ्तों से ठीक नहीं चल रही है, यानी जल्द ही उनके बीच दुश्मनी भी शुरू होती देखी जा सकती है।इसलिए आइए डालते हैं एक नजर ऐसी 3 दुश्मनियों पर जिनकी शुरुआत WWE के अगले पीपीवी में हो सकती है।ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जो डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बन गएWWE सुपरस्टार्स नाया जैक्स और शायना बैज़लरNia Jax and Shayna Baszler def. Mandy Rose and Dana Brooke via Submission to retain the WWE Women's Tag Team Championship on #WWERaw pic.twitter.com/KpH2vnsapP— Wrestleview.com (@wrestleview) November 3, 2020नाया जैक्स और शायना बैज़लर WWE पेबैक 2020 में साशा बैंक्स और बेली को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थीं। लेकिन अभी तक ऐसे कई सैगमेंट्स देखे जा चुके हैं जब जैक्स और बैज़लर की टीम में खटास पड़ती देखी गई थी।ये बात भी जगजाहिर है कि दोनों सुपरस्टार्स की राह अलग-अलग है और भविष्य में इनका अलग होना निश्चित है। सर्वाइवर सीरीज में दोनों को विमेंस टीम रॉ में जगह मिली है। इस मैच की खास बात ये है कि एक तरफ बैज़लर और जैक्स हैं, दूसरी ओर मैंडी रोज़ और डैना ब्रूक और टीम की पांचवीं मेंबर लाना अकेली पड़ चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा मैसेज को पब्लिक कर दियायानी विमेंस टीम की हार की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं और फैंस भी इस बात से वाकिफ हैं। इसलिए इस मैच में किसी दिलचस्प पहलू को जोड़ने के लिए धोखे वाले सैगमेंट को बुक किया जा सकता है, जहां से एक नई सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत हो सकेगी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बैकस्टेज जॉन सीना को पसंद नहीं करते