4-पूर्व WWE चैंपियन सैथ राॅलिंस के 'मसीहा' गिमिक को आगे बढ़ाने के लिए
WWE में सैथ राॅलिंस इस वक्त मसीहा की भूमिका में हैं जो दूसरे लोगों को सहारा देते हो। शायद यही कारण है कि एंड्राडे और एंजेल गार्जा द्वारा ऑस्टिन थ्योरी पर हमला करके उन्हें अपने टीम से निकाल दिया जिसके बाद सैथ राॅलिंस ने एक मसीहा के रूप में ऑस्टिन की मदद की और उन्हें अपने टीम में जगह दी।
ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020
3-WWE सुपरस्टार 'सैथ राॅलिंस' के साथ रहने से ऑस्टिन थ्योरी को फायदा होगा
WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए सैथ राॅलिंस को 8 साल बीत चुके हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि अब वह कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार्स में शामिल हो गए हैं। शायद यही कारण है कि WWE ने ऑस्टिन थ्योरी को द आर्किटेक्ट के फैक्शन में शामिल करने का फैसला किया ताकि द आर्किटेक्ट के साथ रहने के कारण ऑस्टिन थ्योरी को अपना करियर संवारने में मदद मिले। साथ ही, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि जेलिना वैगा के फैक्शन में रहते हुए ऑस्टिन थ्योरी को शायद उतना फायद नहीं होता।