2-WWE के कई ग्रुप्स के बीच फाइट कराने के लिए
ऑस्टिन थ्योरी को अपनी टीम में शामिल करके सैथ राॅलिंस ने एक बार फिर खुद की स्टेबल बना ली है। इसके अलावा MVP ने ब्रेंडेन विंक & शेन थॉर्न और अब बॉबी लैश्ले को अपनी टीम में शामिल करके एक स्टेबल बना लिया है। उसी तरह, जेलिना वैगा के टीम में इस वक्त केवल एंड्राडे और एंजेल गार्जा और जल्द ही वह भी किसी दूसरे सुपरस्टार को अपनी टीम में शामिल कर सकती है जिसके बाद WWE के इन तीन स्टेबल के बीच फाइट देखने को मिल सकती है।
1-WWE के टॉप शो रॉ में नयापन लाने के लिए
WWE के टॉप शो रॉ के रेटिंग में इस वक्त काफी गिरावट देखने को मिल रही है और रॉ में इस वक्त ऐसे स्टोरीलाइन की जरूरत है तो इस शो की ओर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर सके। शायद यही कारण है कि ऑस्टिन थ्योरी को सैथ राॅलिंस की टीम में शामिल किया गया और अब यह देखना रोचक होगा कि यह स्टोरीलाइन आगे क्या नया मोड़ लेने वाली है।
ये भी पढ़ें-WWE में मौजूदा समय के 3 सबसे ताकतवर रेसलर जिन्होंने दिग्गजों को धूल चटाई