WWE में कई सुपरस्टार्स हैं आते जिसके पास ताकत तो काफी होती है लेकिन रिंग में दिखाने का मौका नहीं मिलता। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी होते हैं जिनकी ताकत देखकर फैंस हैरान हो थे। पहले WWE में बिग शो और मार्क हेनरी को स्ट्रॉन्ग माना जाता था। फिर धीरे-धीरे बतिस्ता , ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स आए जिन्होंने दिग्गजों को ढेर किया। अब WWE का वक्त बदल चुका है और नए सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत दिखा कर सभी को चौंका दिया है। इस लिस्ट में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो मौजूदा समय में ताकतवर है।
WWE का इस वक्त चेहरा हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस इस वक्त कंपनी का चेहरा है और उन्होंने अपनी ताकत से कई सुपरस्टार्स को ढेर किया है। ट्रिपल एच हो, रेसलमेनिया में अंडरटेकर को हराना, जॉन सीना को ढेर करना साथ ही साथ ब्रॉक लैसनर पर जीत दर्ज करना। ये साफ करता है कि रोमन रेंस कितने ताकतवर सुपरस्टार हैं।
ये भी पढ़ें-5 तरीके जिससे रोमन रेंस की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है
बिग डॉग के नाम से फेमस हो चुके रोमन रेंस को फैंस का बहुत प्यार मिलता है। इसी वजह से मौजूदा समय में वो WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार भी माने जाते हैं। रोमन रेंस की ताकत ही उन्हें सबसे अलग बनाती है।