अगर WWE मूवी होती तो रोमन रेंस (Roman reigns) इस मूवी के लीड एक्टर होते और रोमन रेंस ही वह शख्स हैं जो विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार है़। यही कारण है कि कई फैंस के न चाहते हुए भी WWE ने रोमन रेंस को कंपनी का फेस बनाया। आपको बता दें, रोमन रेंस की असल जिंदगी की कहानी किसी सुपरहीरो से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने ल्यूकीमिया जैसी खतरनाक बीमारी को मात दी है और यही कारण है कि वह दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
यह भी पढ़े: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 36 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस ले लिया था और वह काफी समय से WWE में नजर नहीं आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद द बिग डॉग की कंपनी में वापसी हो जाएगी। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने रोमन रेंस की वापसी के बाद लिए क्या प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिससे रोमन की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है।
#5.रोमन रेंस वापसी कर पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को चैलेंज करेंगे
यह कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग (Goldberg) का मैच काफी बड़ा मैच होगा। यह मैच पहलेे रेसलमेनिया 36 केे मेन इवेंट में होना था लेकिन अफसोस की बात यह है कि यह मैच नहीं हो पाया। लेकिन, इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि भविष्य में यह मैच देखने को मिलेगा। संभावना है कि वापसी के बाद रोमन एक बार फिर गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं और बिना किसी टाइटल के भी यह काफी बड़ा मैच होगा।