WWE के टॉप शो रॉ(Raw) को वर्तमान परिस्थिति में लाइव ऑडियंस के अनुपस्थिति में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। शायद यही कारण है कि WWE एक बार फिर वाइल्ड कार्ड रूल को वापस लाने के लिए मजबूर हो गई और इसी रूल के तहत स्मैकडाउन सुपरस्टार किंग कॉर्बिन (King Corbin), WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ मैच लड़ने के लिए इस हफ्ते रॉ में आने वाले हैं।यह भी पढ़े:.5 फिल्म और टीवी शोज जिसमें रोमन रेंस काम कर चुके हैंयह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने वाला है और संभावना है कि WWE ने इस मैच के लिए जरूर कुछ सरप्राइज प्लान कर रखे होंगे। इस मैच के अलावा भी इस हफ्ते रॉ में और भी कई रोचक चीजें देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते राॅ में देखने को मिल सकती है।#5 WWE सुपरस्टार MVP के हील फैक्शन पहली बार साथ आएंगेBobby Lashley replaced MVP and went on to decimate R-Truth! Do you think MVP might be taking the role of Lashley's manager?#WWE #MITB pic.twitter.com/9yB3rRZgik— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 10, 2020पिछले कुछ हफ्तों में यह बात साफ हो गई है कि MVP, बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के नए मैनेजर के रूप में लाना की जगह लेने जा रहे हैं और ऐसे इसलिए है क्योंकि WWE लैश्ले को एक गंभीर सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करना चाहती है। संभावना है कि MVP अपने हील फैक्शन यानि बॉबी लैश्ले, शेन थॉर्न और ब्रेंडेन विंक के साथ एक साथ नजर आ सकतेे हैं और ऐसा होने पर उनका सामना जेलिना वैगा के हील फैक्शन से भी हो सकता है।इसके अलावा अपोलो क्रूज के भी जल्द ही रॉ में वापसी की अफवाह है और अगर वह वापसी के बाद MVP की हील स्टेबल ज्वाइन करते हैं तो उन्हें काफी फायदा होगा। यही नहीं, MVP की हील फैक्शन ज्वाइन करने पर उनके पास एंड्राडे से भी अपना बदला लेने का मौका होगा जिन्होंने जानबूझकर अपोलो को चोटिल कर दिया था।