WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) को हराकर काफी मोमेंटम मिला था। स्ट्रोमैन को इस मोमेंटम का काफी फायदा मिला और वह Raw के एक एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर को हराकर WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे थे। इस मैच में लैश्ले के अलावा ड्रू मैकइंटायर भी शामिल हैं और यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच है।ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020 के विनर्स आज कहां हैंदेखा जाए तो स्ट्रोमैन को काफी समय बाद इतना बड़ा मौका मिला है और यह देखना रोचक होगा कि वह यह मैच जीतकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania BackLash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया।5- ब्रॉन स्ट्रोमैन को अभी तक WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिल पाया हैThis MeatCastle lifts more than weights!!!!!!! #Yeet #ChuckinBodysSince83 pic.twitter.com/jq5jPJmKXV— Braun Strowman (@BraunStrowman) March 25, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने WWE करियर में काफी सफलता मिली है और उन्होंने अपने करियर में जितनी सफलता हासिल की है, कुछ सुपरस्टार्स उसका आधा भी हासिल नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें, स्ट्रोमैन अपने करियर के दौरान एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन, Raw टैग टीम चैंपियन, आईसी चैंपियन, 2018 मनी इन द बैंक विनर और 2019 आंद्रे द जायंट मेमोरियल विजेता रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के 5 ड्रीम मैच जो आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैंहालांकि, स्ट्रोमैन को अभी तक अपने करियर के दौरान WWE चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन उन्हें पहला मौका WrestleMania Backlash में मिलने वाला है। यह बात साफ नहीं है कि स्ट्रोमैन इस पीपीवी में WWE चैंपियन बन पाएंगे या नहीं लेकिन वह अपने करियर के दौरान कभी-न-कभी जरूर WWE चैंपियन बनेंगे। हालांकि, स्ट्रोमैन WrestleMania Backlash में भले ही चैंपियन न बन पाए लेकिन यह बात पक्की है कि इस मैच में वह लैश्ले और मैकइंटायर को जरूर टक्कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।