WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) को हराकर काफी मोमेंटम मिला था। स्ट्रोमैन को इस मोमेंटम का काफी फायदा मिला और वह Raw के एक एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर को हराकर WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे थे। इस मैच में लैश्ले के अलावा ड्रू मैकइंटायर भी शामिल हैं और यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच है।
ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020 के विनर्स आज कहां हैं
देखा जाए तो स्ट्रोमैन को काफी समय बाद इतना बड़ा मौका मिला है और यह देखना रोचक होगा कि वह यह मैच जीतकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania BackLash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया।
5- ब्रॉन स्ट्रोमैन को अभी तक WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिल पाया है
ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने WWE करियर में काफी सफलता मिली है और उन्होंने अपने करियर में जितनी सफलता हासिल की है, कुछ सुपरस्टार्स उसका आधा भी हासिल नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें, स्ट्रोमैन अपने करियर के दौरान एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन, Raw टैग टीम चैंपियन, आईसी चैंपियन, 2018 मनी इन द बैंक विनर और 2019 आंद्रे द जायंट मेमोरियल विजेता रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के 5 ड्रीम मैच जो आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं
हालांकि, स्ट्रोमैन को अभी तक अपने करियर के दौरान WWE चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन उन्हें पहला मौका WrestleMania Backlash में मिलने वाला है। यह बात साफ नहीं है कि स्ट्रोमैन इस पीपीवी में WWE चैंपियन बन पाएंगे या नहीं लेकिन वह अपने करियर के दौरान कभी-न-कभी जरूर WWE चैंपियन बनेंगे। हालांकि, स्ट्रोमैन WrestleMania Backlash में भले ही चैंपियन न बन पाए लेकिन यह बात पक्की है कि इस मैच में वह लैश्ले और मैकइंटायर को जरूर टक्कर देंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- एक जैसा WWE चैंपियनशिप मैच होने से बचाने के लिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि फैंस पहले ही WrestleMania 37 में मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले का मैच देख चुके हैं। अगर यह मैच दोबारा होता तो मैच रिपीट होने की वजह से फैंस को शायद यह उतना पसंद नहीं आता।
शायद यही कारण है कि WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल करके इसे नया रूप दिया गया और इस वजह से इस मैच को लेकर फैंस की भी उत्सुकता काफी बढ़ गई होगी।
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE में सही इस्तेमाल करने के लिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे प्रोटेक्टेड सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, पिछले कुछ समय में उनकी सही तरह बुकिंग नहीं मिली है। विंस मैकमैहन को शायद इस बात का आभास हो चुका है कि WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन के ऊपर मिली जीत के बाद स्ट्रोमैन का मोमेंटम बनाए रखने के लिए उनका सही इस्तेमाल जरूरी है।
स्ट्रोमैन को टॉप कार्ड में बनाए रखना जरूरी है और मिड कार्ड में उनका इस्तेमाल करना केवल समय की बर्बादी है। यही कारण है कि स्ट्रोमैन आखिरकार WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के टक्कर के प्रतिदंद्वी है
ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के चुनिंदा भीमकाय सुपरस्टार्स में शामिल हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का कारण यह भी हो सकता है क्योंकि वह ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के टक्कर के प्रतिदंद्वी हैं।
आपको बता दें, WWE इन तीनों ही सुपरस्टार्स को प्रोटेक्ट करती आई है इसलिए इस वक्त इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। यही कारण है कि इस मैच की वजह से फैंस WrestleMania Backlash पीपीवी देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
1- WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रेट्रीब्यूशन के साथ बड़ा ट्विस्ट
MVP पहले ही यह बात साफ कर चुके हैं कि WWE Raw में वह मेस & टी-बार को नहीं हैंडल कर रहे हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि मेस & टी-बार ने Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्ट्रोमेैन को मैच जिताकर उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने की मदद की थी।
इस बात की संभावना हो सकती है कि स्ट्रोमैन बैकस्टेज से मेस & टी-बार को हैंडल कर रहे हो। अगर ऐसा है तो यह काफी बड़ा ट्विस्ट होगा और इस वजह से आने वाले समय Raw के शोज काफी रोमांचक हो सकते हैं।