WWE Backlash 2020 पीपीवी WrestleMania 36 के बाद हुआ दूसरा पीपीवी था। यह पीपीवी भी बाकी दूसरे पीपीवी का तरह बंद दरवाजे के पीछे हुआ था। आपको बता दें, इस पीपीवी में कुल 7 मैच देखने को मिले थे जिनमें से एक मैच प्री शो में देखने को मिला था। प्री शो में हुए इस मैच में अपोलो क्रूज ने एंड्राडे को हराकर अपना यूएस चैंपियनशिप रिटेन किया था।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के 5 ड्रीम मैच जो आने वाले समय में देखने को मिल सकते हैं
अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो अपोलो क्रूज SmackDown का हिस्सा हैं और WrestleMania 37 में बिग ई को हराने के बाद से ही आईसी चैंपियन बने हुए हैं। इसके अलावा भी इस शो के दौरान कई शानदार मैच देखने को मिले थे। वहीं, ऐज vs रैंडी ऑर्टन के मैच ने शो को मेन इवेंट किया था। इस आर्टिकल में हम WWE Backlash 2020 में मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
1 & 2- WWE विमेंस स्टार्स बेली & साशा बैंक्स
बेली & साशा बैंक्स ने Backlash 2020 में ट्रिपल थ्रेट मैच में एलेक्सा ब्लिस & निकी क्रॉस और द आइकॉनिक्स को हराकर अपना WWE विमेंस टैग टीम टाइटल रिटेन किया था। वर्तमान समय में साशा & बेली SmackDown का हिस्सा हैं, हालांकि, वर्तमान समय में ये दोनों एक-दूसरे की दुश्मन बन चुकी हैं।
3- WWE यूएस चैंपियन शेमस
WWE Backlash में शेमस और जैफ हार्डी के बीच खतरनाक मैच देखने को मिला था और इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी थी। हालांकि, आखिर में शेमस, हार्डी को दो ब्रॉग किक देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो शेमस Raw में यूएस चैंपियन हैं और उन्होंने WrestleMania 37 में रिडल को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था। वहीं, इस वक्त रेड ब्रांड में शेमस को हम्बर्टो कारिलो से काफी चुनौती मिल रही है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE विमेंस स्टार असुका
WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान बैकी लिंच से Raw विमेंस टाइटल मिलने के बाद असुका ने इस टाइटल को Backlash 2020 में नाया जैक्स के खिलाफ मैच में डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को काफी कड़ी टक्कर दी।
हालांकि, आखिर में इन दोनों सुपरस्टार्स ने रेफरी के काउंट के बावजूद भी रिंग के बाहर लड़ना जारी रखा और इस वजह से रेफरी ने मैच को काउंट आउट के जरिए समाप्त कर दिया। वहीं, वर्तमान समय में असुका रेड ब्रांड में नई Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली के खिलाफ फ्यूड मे हैं।
5- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE Backlash 2020 में हैंडीकैप मैच में द मिज & जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान मिज & मॉरिसन थोड़े समय के लिए स्ट्रोमैन पर भारी जरूर पड़े थे लेकिन आखिर में स्ट्रोमैन ने मॉरिसन को पॉवरस्लैम देते हुए मैच जीत लिया था।
वहीं, वर्तमान समय की बात की जाए तो स्ट्रोमैन Raw का हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में Raw के एक एपिसोड के दौरान ड्रू मैकइंटायर को हराकर WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है।
6- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
Backlash 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी, हालांकि, लाना की गलती की वजह से लैश्ले, मैकइंटायर से हार गए थे।
अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो मैकइंटायर, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ फ्यूड मे हैं और WrestleMania Backlash में मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे ट्रिपल थ्रेट मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे।
7- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
WWE Backlash 2020 के मेन इवेंट में ऐज और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला देखने को मिला था। आपको बता दें, WWE ने इस मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर कहकर बिल्ड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक एक्शन देखने को मिला था और दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे थे।
हालांकि, आखिर में ऑर्टन ने ऐज को लो ब्लो और उसके बाद पंट देते हुए मैच जीत लिया। अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो ऑर्टन ने WrestleMania 37 में फीन्ड को हराकर लंबे समय से चले आ रहे फ्यूड का अंत कर दिया था। वहीं, इस समय ऑर्टन, रिडल के साथ टैग टीम बना चुके हैं।