WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के बारे में यह खबर सामने आ रही है कि एक फीमेल सुपरस्टार ने उनकी ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड का आईडिया दिया था। यही नहीं, उन्होंने कई और भी कई क्रिएटिव आईडिया का जिक्र किया जो कि फीमेल सुपरस्टार ने WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के सामने रखे थे। वहीं, एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने खुलासा किया था कि एक कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन की वजह से वह असहज महसूस कर रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईवहीं, Raw के दो दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात की और आपको बता दें, इनमें से एक स्टार ने रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया था लेकिन तभी उन्हें नया ऑन-स्क्रीन रोल ऑफर किया गया। आइए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते है।5- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने बैकस्टेज रेसलिंग रोल में दिलचस्पी दिखाई हैI’d listen.— player/coach (@CMPunk) April 29, 2021साल 2014 के बाद से ही पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने रेसलिंग रिंग में कदम नहीं रखा है। हालांकि, हमेशा ही उनके रिंग में वापसी की अफवाहें सामने आती रहती है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक को बैहकस्टेज रेसलिंग रोल में ज्यादा दिलचस्पी है। आपको बता दें, हाल ही में ट्विटर पर हुए एक Q&A सेशन के दौरान सीएम पंक से एक फैन ने पूछा कि क्या वह किसी रेसलिंग प्रमोशन के क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम करना पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले जॉन सीना बन सकते हैंइस प्रश्न का जवाब देते हुए पंक ने कहा कि वह इस बारे में जरूर सोचेंगे और यह इस बात का संकेत हो सकता है कि उनकी रेसलिंग करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रह गई है लेकिन वह किसी रेसलिंग प्रमोशन में क्रिएटिव रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।