5 कारणों से इस हफ्ते Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह से मारा गया 

Why was Strowman 'injured' this week, ahead of WWE TLC?

यह बात तो सब जानते हैं कि लैसनर TLC में काम नहीं करने वाले हैं। इस इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम कॉर्बिन का मैच एक बड़ा मैच होगा। WWE के दो बड़े सुपरस्टार्स रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के ना होने के कारण स्ट्रोमैन ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रह जाते हैं।

हालांकि, इस हफ्ते जो कुछ भी हुआ उसे देख कर तो यही लग रहा है कि स्ट्रोमैन अब शायद कुछ समय तक कंपनी के अंदर नजर नहीं आने वाले हैं

इस हफ्ते उन पर ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन ने मिलकर हमला किया था और इसके कारण उनके हाथों से खून भी बहने लगा था। यह WWE का ही एक आइडिया हो सकता है लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो TLC में शायद ये मुकाबला ना देखने को मिले।

आइये जानें ऐसे 5 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन पर ये हमला किस लिए किया गया था।

#5 उन्हें आराम करने का थोड़ा समय दिया जा सके

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे WWE सुपरस्टार हैं जो हर इवेंट में लड़ते हुए नजर आते हैं। वह एक बड़े सुपरस्टार हैं और इस कारण कंपनी उन्हें बड़े मुक़ाबलों में डालती है। हर सुपरस्टार को थोड़ा समय आराम करने के लिए भी चाहिए होता है क्योंकि उनका काम काफी थकाने वाला होता है। पिछले कुछ समय से ये अफवाहें आ रही थी कि स्ट्रोमैन चोटिल होने के बावजूद भी काम कर रहे हैं।

स्ट्रोमैन को कुछ समय के लिए टेलीविज़न से दूर रखने पर उन्हें थोड़ा समय आराम करने का भी मिल जायेगा जिसके बाद अपनी वापसी करके फिर पहले की तरह रैसलिंग कर सकते हैं। चोटिल होने के बावजूद भी वह काम कर रहे थे और आज हुए हमले के बाद भी उन्हें थोड़ी बहुत चोट तो ज़रूर आई होगी। उन्हें थोड़ा समय आराम करने का दिया जाए तो वह रिकवर जल्दी हो सकते हैं।

WWE से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

#4 ताकि ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बेबीफेस रैसलर के तौर पर बड़ा दिखाया जा सके

How do you even push a babyface monster?

जबसे रोमन रेंस कंपनी से दूर गए हैं, ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के एक बड़े बेबीफेस रैसलर बन चुके हैं। WWE क्राउन ज्वेल में बैरन कॉर्बिन की वजह से वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे। उसके बाद से ही इन दोनों रैसलर्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग के अंदर अक्सर तबाही मचाते हुए नजर आते हैं और इस कारण उन्हें एक बेबीफेस रैसलर के तौर पर देखना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, इस हफ्ते जब रॉ के 3 बड़े हील रैसलर्स ने मिलकर स्ट्रोमैन पर हमला किया तब वह एक असली फेस रैसलर लग रहे थे।

इस हफ्ते उन्हें कमजोर दिखाया गया और ये आइडिया काफी अच्छा था। हर हफ्ते उन्हें एक ताक़तवर रैसलर दिखाने से चीज़ें बिगड़ सकती हैं। रोमन रेंस के साथ भी ऐसा ही हुआ था जब उन्हें लगातार बड़ा पुश दिया जा रहा था।

#3 एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन को बड़ा दिखाया जा सके

The beatdown effectively places Corbin in a position of power

कॉर्बिन एक अलग तरह के रैसलर हैं। वह स्ट्रोमैन की तरह बड़े और ताक़तवर तो नजर नहीं आते हैं लेकिन हमें ये मानना होगा कि ये उनकी गलती नहीं है। इस समय रॉ में सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो स्ट्रोमैन को हरा सकते हैं।

हालांकि, इस हफ्ते हुए हमले के बाद कॉर्बिन इस मुकाबले को जीत सकते हैं। स्ट्रोमैन को चोटिल दिखाया जा रहा है और इससे TLC में कॉर्बिन को काफी फायदा हो सकता है।

ऐसा हो सकता है कि TLC में कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर रॉ के नए जनरल मैनेजर बन जाएं। हालांकि, स्ट्रोमैन भले ही इस समय चोटिल नजर आ रहे हों लेकिन फिर भी ये मुकाबला उनके हाथ से गया नहीं है।

अभी भी संभावनाएं हैं कि स्ट्रोमैन TLC के अंदर बैरन कॉर्बिन को हरा सकते हैं। इससे उन्हें रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका भी मिल जायेगा।

#2 ताकि स्ट्रोमैन अगले हफ्ते अपना बदला ना ले सकें

It may be a while yet before Braun Strowman returns to action

स्ट्रोमैन के किरदार में बारे में सोचकर ऐसा ही लगता है कि वह किसी भी रैसलर को बुरी तरह से चोट पहुंचा सकते हैं। अगर इस हफ्ते उन्हें चोटिल नहीं किया जाता तो वह TLC से पहले ही कॉर्बिन की हालत बिगड़ देते। स्ट्रोमैन अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं और इस कारण उन्हें इस हफ्ते चोटिल करना अच्छा निर्णय था।

अब वह कुछ समय के लिए रॉ से दूर रह सकते हैं और ऐसा होने पर कॉर्बिन को भी उनसे कोई खतरा नहीं होगा। हालाँकि TLC में कॉर्बिन और स्ट्रोमैन के बीच में ब्रॉन अपना बदला ले लेंगे। सर्वाइवर सीरीज़ तक कॉर्बिन सिर्फ इसलिए बचे रहे क्योंकि स्टैफनी ने ब्रॉन को कॉर्बिन से दूर रहने को कहा था।

अब देखना होगा कि इन दोनों की दुश्मनी कितनी आगे जाती है और क्या इसका अंत TLC में हो जायेगा?

#1 रॉ में एक नई हील टीम को बनाना

This new stable of heels could take RAW by storm

स्ट्रोमैन को अकेले एक सिंगल्स मुकाबले में हराना काफी मुश्किल है। लेकिन अगर दो मशहूर हील रैसलर्स की मदद से इस काम को किया जाए तो? शायद इस हफ्ते बैरन कॉर्बिन ने ऐसा ही किया। हालांकि, इस हफ्ते मैकइंटायर के साथ उनके पार्टनर डॉल्फ ज़िगलर नजर नहीं आए।

ज़िगलर और मैकइंटायर काफी महीनों से एक दूसरे की साइड में हैं और इस हफ्ते ज़िगलर के उनकी तरफ ना होने ये साबित होता है कि WWE लैश्ले, मैकइंटायर और कॉर्बिन की टीम बनाना चाहती है।

इन तीनों की टीम रॉ की सबसे शानदार और खतरनाक हील टीम बन सकती है। अब कॉर्बिन और स्ट्रोमैन का मुकाबला बुक हो चुका है लेकिन इन सभी रैसलर्स के इस दुश्मनी में होने से फैंस को ये दुश्मनी काफी पसंद आएगी। शायद इन तीनों रैसलर्स को एक साथ मिलाने से WWE में काफी सारी नई दुश्मनी देखने को मिलेंगी।

लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications