#4 शिंस्के नाकामुरा की ओर से खराब टाइटल रन
शिंस्के नाकामुरा को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप देकर WWE ने सबसे अच्छा काम किया था लेकिन फैंस इस सुपरस्टार की चैंपियन रन याद नहीं रखना चाहेंगे। WWE ने शिंस्के नाकामुरा को अच्छा चैंपियन नहीं दर्शाया।
इस बड़े सुपरस्टार ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में ज्यादा कुछ नहीं किया। इसके बजाय वह सिजेरो के साथ टैग टीम मैचों में ज्यादा नजर आ रहे थे। शिंस्के नाकामुरा की खराब रन की वजह से स्ट्रोमैन ने चैंपियनशिप जीती।
#3 टाइटल चेंज का सही समय था
रॉयल रंबल में कोई भी टाइटल चेंज नहीं था और WWE को बड़े इवेंट में किसी नए चैंपियन की जरूरत नहीं थी। रॉयल रंबल में टाइटल चेंज न होने पर किसी का ध्यान नहीं गया।
WWE ने इसका फायदा उठाते हुए स्ट्रोमैन को सही समय पर चैंपियन बनाया जहां हर एक फैन रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड के लिए रुचि रख रहा था। WWE ने चालाकी से टाइटल चेंज प्लान किया।
ये भी पढ़ें:- 5 गलत फैसले जो WWE ने Royal Rumble 2020 में लिए