रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और यह शो काफी ज्यादा खास रहा। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने स्मैकडाउन के लिए एक बड़ा टाइटल मैच बुक किया था जहां शिंस्के नाकामुरा अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले कुछ हफ़्तों से दुश्मनी चल रही थी लेकिन यह सुपरस्टार्स आमने-सामने नहीं आए थे। स्मैकडाउन में यह चीज़ संभव हुई। दरअसल मैच की शुरुआत काफी बढ़िया थी। टाइटल मुकाबले में कई मौकों पर इंटरफेरेंस देखने को मिली। लग रहा था कि स्ट्रोमैन इस बार भी अपनी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने में असफल रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्ट्रोमैन ने स्मैकडाउन में शिंस्के नाकामुरा को हराया और नए चैंपियन बन गए। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर स्ट्रोमैन ने टाइटल क्यों जीता।इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन, शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए।#3 शिंस्के नाकामुरा चैंपियनशिप को लंबे समय तक अपने पास रख चुके थेBraun Strowman has FINALLY won his first piece of singles gold.Long overdue. #SmackDown pic.twitter.com/jNCwfqTUmX— TWC - #BigDaddyCiampa - #BITW (@TheWrestlingCov) February 1, 2020शिंस्के नाकामुरा ने एक्सट्रीम रूल्स 2019 में फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यह काफी बड़ी जीत थी क्योंकि क्रिस जैरिको के बाद शिंस्के नाकामुरा ही ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने NJPW के अलावा WWE में भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। लग रहा था कि वह अपनी चैंपियनशिप को कई मौकों पर डिफेंड करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 201 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद भी उन्होंने कुछ ही मौकों पर इस टाइटल को डिफेंड किया। वह लंबे समय से चैंपियन थे और WWE ने अब उनसे टाइटल लेना सही समझा। ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों मैकइंटायर ने WrestleMania 36 के मेन इवेंट के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया