#2 किसी नए सुपरस्टार को चैंपियन बनाने के लिए
WWE में अक्सर ऐसे चैंपियंस देखने को मिलते हैं जो किसी नए सुपरस्टार को आगे आने का मौका देते हैं। 2019 में शार्लेट फ्लेयर ने बेली के हील टर्न के दौरान यह काम किया। इसके अलावा रॉ टैग टीम चैंपियंस के रूप में भी रॉलिंस और ब्रॉन ने यह काम किया था।
WWE जरूर किसी सुपरस्टार को बड़े स्टेज पर चैंपियन बनाना चाह रहा है। इस वजह से उन्होंने स्ट्रोमैन को चैंपियन बनाया ताकि वह किसी नए सुपरस्टार को आगे लाने में मदद कर सके।
#1 रेसलमेनिया 36 में स्ट्रोमैन को बतौर चैंपियन ले जाने के लिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए पिछले रेसलमेनिया इवेंट्स ज्यादा खास नहीं रहे हैं। हर एक फैन चाहता है कि स्ट्रोमैन रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट में कुछ अच्छी चीज़ें करें। नाकामुरा को रेसलमेनिया 36 तक चैंपियन बनते हुए कोई नहीं देखना चाहता था।
इस वजह से WWE ने स्ट्रोमैन को बतौर चैंपियन रेसलमेनिया में जाने का मौका दिया। वह बड़े आराम से अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रेसलमेनिया 36 में लेकर जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 पुराने दोस्त जो Royal Rumble के दौरान एक साथ दिखे