रॉयल रंबल पीपीवी में कई सारे शानदार मैच देखने को मिले। इस दौरान कई सारे पुराने दोस्त और दुश्मनी आमने-सामने आए। रॉयल रंबल का पूरा इवेंट बड़े फेस-ऑफ के लिए ही जाना जाता है। 2020 का रॉयल रंबल काफी खास था। दोनों रॉयल रंबल मैचों के अलावा टाइटल मैच भी शानदार रहे थे। रॉयल रंबल मैचों में अक्सर पुराने दोस्त आमने-सामने आते हैं लेकिन यह मैच हर सुपरस्टार के लिए जरूरी रहता है। इस वजह से मुकाबले में दो दोस्त भी आपस मे भीड़ जाते हैं। 2020 के रॉयल रंबल में कई सारे पुराने साथी एक रिंग में नजर आए हैं।इस प्रकार की चीज़ देखकर हर एक फैन काफी ज्यादा खुश हुआ होगा और प्रो-रेसलिंग फैन की पुरानी यादें ताजा हो गयी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 पुराने दोस्तों के बारे में जो रॉयल रंबल के दौरान एक साथ दिखे। #5 ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलरड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं। दोनों बाद में बड़े दुश्मनी भी बन गए थे। कुछ सालों पहले ड्रू ने मेन रोस्टर पर डॉल्फ ज़िगलर के साथ वापसी की थी। यह दोनों कई महीनों तक साथ नजर आए थे और इसके अलावा वह टैग टीम टाइटल भी जीतने में सफल रहे थे।दोनों के बीच बाद में भी दुश्मनी भी हुई थी। रॉयल रंबल 2020 में यह पुराने दोस्त फिर रिंग में नजर आए। ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था। इसके बाद डॉल्फ ने 19वें नम्बर पर एंट्री की थी और वह सीधा ड्रू के सामने खड़े हो गए। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई भी देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स को रॉयल रंबल मैच में देखकर काफी अच्छा लगा। ये भी पढ़ें:- 3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया