अब लगातार दूसरे साल WWE चैंपियनशिप को सर्वाइवर सीरीज़ से पहले दूसरे रैसलर को सौंप दिया गया है। पिछले साल एजे स्टाइल्स ने सर्वाइवर सीरीज़ से पहले की स्मैकडाउन में जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ है लेकिन इस बार डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स से WWE चैंपियनशिप जीतकर अपना हील टर्न भी किया है। स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप कई रैसलर्स के खिलाफ डिफेंड की लेकिन इस साल पहले एक बार हार जाने के बाद डेनियल ब्रायन ने स्टाइल्स को लो ब्लो देकर अपनी WWE चैंपियनशिप जीती।
ब्रायन स्मैकडाउन के सबसे बड़े फेस रैसलर्स में से एक थे। वह एक हील में बदल चुके हैं और फैंस यही सोच रहे हैं कि उन्होंने स्टाइल्स के खिलाफ अपना हील टर्न क्यों किया।
आइये जानें ऐसे 5 कारणों के बारे में, जिनसे शायद ब्रायन एक विलन बने हैं।
#5 ताकि उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हो सके
काफी समय से डेनियल ब्रायन, ब्रॉक लैसनर का सामना करना चाहते थे। काफी सालों पहले जब उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती थी तब ऐसा होने भी वाला था लेकिन उनके चोटिल होने के कारण ये मुकाबला नहीं हो सका। इस कारण लैसनर का सामना जॉन सीना के साथ हुआ। ब्रायन के लिए ये मुकाबला हमेशा से ही एक ड्रीम मुकाबला रहा है।
सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ और स्मैकडाउन के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला होने वाला है और अब ब्रायन के चैंपियन होते हुए ये मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला ब्रायन के करियर के सबसे मुक़ाबलों में से भी एक होगा जिसे फैंस भी देखना पसंद करेंगे।
इस समय ये अकेला ऐसा मौका था जिसकी वजह से लैसनर और ब्रायन का मुकाबला हो सके। ब्रायन इस बड़े मौके को कभी भी नहीं छोड़ते, चाहे इसके लिए उन्हें WWE यूनिवर्स सामने एक विलन ही क्यों ना बनना पड़े। अब देखना होगा कि ये मुकाबला कैसा होता है।
#4 लाइमलाइट में लाया जा सके
WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं और इस कारण कंपनी सभी पर ध्यान नहीं देती है। बड़ा सुपरस्टार बिना किसी चैंपियनशिप के है, तो बड़ी ही आसानी से मिड कार्ड में आ सकता है। इस साल रैसलमेनिया में ब्रायन ने रिंग के अंदर अपनी वापसी की और तब से उन्हें मिड कार्ड में रखा गया था। वह मिड स्टोरीलाइन में आए और यहाँ तक कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ से उनकी दुश्मनी भी चली।
अगर वह ज्यादा समय चैंपियन ना रहते तो वो भी बाकी सुपरस्टार्स की तरह अपना मोमेंटम गंवा बैठते। रॉयल रम्बल के बाद रोड टू रैसलमेनिया शुरू होती है और ऐसे में अगर ब्रायन जैसा बड़ा सुपरस्टार अपना मोमेंटम गंवा दे तो काफी बुरा होता है।
ये एक अच्छा मौका था कि उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ की टीम स्मैकडाउन से निकालकर सारा ध्यान उनपर और उनके सिंगल्स मुकाबले में लगाया जाए। अब वह फिर से लाइमलाइट में वापस आ जायेंगे।
#3 उन्हें WWE चैंपियनशिप जीतनी थी
एक WWE सुपरस्टार को कंपनी में आने के बाद सिर्फ एक ही चीज़ से मतलब होता है और वो है WWE चैंपियनशिप को जीतना। इस चैंपियनशिप को पिछले कुछ समय में काफी रैसलर्स ने जीता है और उनमें से कई रैसलर्स का करियर भी पूरा बदल गया है।
ब्रायन ने पहले 3 बार इसे लिया था और वह इस बात को जानते हैं कि इस चैंपियनशिप को जीतने से किसी रैसलर का करियर कितना अच्छा हो जाता है।
कुछ समय पहले ब्रायन मुकाबला ज़रूर हुआ था, जिसे ब्रायन हार गए थे। इसलिए उन्होंने इस बार जरा भी नहीं सोचा और हील टर्न करते हुए चैंपियनशिप को जीत लिया। अगर वह लो ब्लो देकर चैंपियनशिप ना जीतते तो इससे शायद वह चैंपियन ना बन पाते। एक हील टर्न से उनके लिए चैंपियनशिप जीतना काफी आसान बन गया था। अब देखना होगा कि वह चैंपियन के तौर पर क्या करते हैं।
#2 एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुई हार का बदला लेने के लिए
एक रैसलर के लिए सबसे बड़ी बेइज्जती तब होती है जब उसे रिंग के बीच टैप आउट करना पड़े। WWE में बेबी फेस रैसलर्स काफी कम टैप आउट करते हैं और ब्रायन ने कुछ हफ्तों पहले ऐसा किया था। विंस मैकमैहन कंपनी के बेबीफेस रैसलर्स की कमज़ोरी को काफी काम दिखाते हैं। लेकिन जब स्टाइल्स ने क्राउन ज्वेल में चैंपियनशिप डिफेंड की, तब ब्रायन ने टैप आउट ही किया था।
स्टाइल्स ने अपना सबमिशन लगाया तो ब्रायन ने टैप आउट किया और इस हफ्ते की स्मैकडाउन में ब्रायन ने भी उनके साथ ऐसा ही करने की कोशिश की थी। ब्रायन ने दो बार स्टाइल्स को यस लॉक दिया लेकिन दोनों मौक़ों पर स्टाइल्स बच निकले।
इसके बाद ब्रायन ने मैच जीतने का आसान तरीका ढूंढा और फिर उन्होंने लो ब्लो का इस्तेमाल करते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। अब वह कंपनी के बड़े हील बन सकते हैं।
#1 खोया हुआ समय
हर WWE रैसलर 50 साल तक अच्छे से नहीं लड़ सकता है। एक समय आता है जब रैसलर्स को रिटायर होना पड़ता है। ब्रायन पहले भी कई गंभीर चोट को झेल चुके हैं। इस कारण उन्हें कई सालों तक रैसलिंग नहीं करने दिया गया और लगातार उन्हें नॉन रैसलिंग काम सौंपे गए।
ब्रायन के लिए ये सब काफी बुरा था क्योंकि वह रैसलिंग करना चाहते थे लेकिन कंपनी उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही थी। अब ब्रायन को बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए किसी बड़ी चैंपियनशिप जरूरत थी और WWE चैंपियनशिप से बड़ी कोई चैंपियनशिप नहीं है।
इसलिए बिना किसी की परवाह करते हुए WWE चैंपियनशिप को जीतने के लिए स्टाइल्स को लो ब्लो दिया किया।
अब वह एक बार फिर से कंपनी से टॉप स्टार बन जायेंगे और अब इनकी बुकिंग देखने लायक होगी। आगे जाकर इनकी दुश्मनी द मिज़ के साथ फिर से शुरु हो सकती है।
लेखक- अनिर्बन बनर्जी अनुवादक- ईशान शर्मा