#2.ब्रॉक लैसनर को स्पॉटलाइट में लाने के लिए
अकसर यह देखा गया है कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया के बाद लंबे समय तक WWE में नजर नहीं आते हैं। रेसलमेनिया 35 के समय भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जहां इस पीपीवी में मैच हारने के बाद लैसनर लंबे वक्त के लिए WWE से दूर हो गए थे।
देखा जाए तो लैसनर शायद आखिरी बार रॉ में नजर आ रहे हैं और रेसलमेनिया के बाद वह लंबे वक्त बाद ही WWE में दिखाई देंगे। शायद यही कारण है कि मैकइंटायर को इस हफ्ते राॅ से दूर रखा गया ताकि लैसनर को स्पॉटलाइट में लाया जा सके।
#1.रेसलमेनिया में ड्रू मैकइंटायर चैंपियन नहीं बनेंगे
इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर को रॉ का हिस्सा न बनाकर शायद WWE ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि मैकइंटायर रेसलमेनिया में चैंपियन नहीं बनेंगे। आपको बता दें, WWE हजारों दर्शकों के सामने मैकइंटायर को चैंपियन बनाना चाहती थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस साल रेसलमेनिया में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं होंगे।
शायद यही कारण है कि ब्रॉक रेसलमेनिया के बाद भी चैंपियन बने रह सकते हैं। उम्मीद है कि समरस्लैम तक लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा और संभावना है कि इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन बन सकते हैं।