WWE में कब और किस रेसलर की किस्मत पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ इसी राह से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) भी गुजरे हैं, जिन्हें WWE में 2007 से 2014 तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी। मगर अगले कुछ सालों में खुद पर की गई कड़ी मेहनत के दम पर आज वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।2017 में उनकी WWE में वापसी हुई, कुछ समय NXT में काम किया और 2018 में मेन रोस्टर में वापसी की। उनके करियर ने साल 2020 की शुरुआत में एक नया मोड़ लिया। मैकइंटायर अपने करियर में पहली बार रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता बने और रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बने।अब वो टाइटल हार चुके हैं और कई महीनों से WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर हैं। साथ ही बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के चैंपियन रहते उन्हें टाइटल शॉट नहीं मिल सकता। उनके इस शानदार सफर को ध्यान में रखते हुए यहां हम उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों ड्रू मैकइंटायर को हील टर्न ले लेना चाहिए।WWE में मेन इवेंट सुपरस्टार बनने के बाद उनका हील कैरेक्टर नहीं देखा गया हैDrew McIntyre: "I want to set the tone for physicality in WWE, and I’m excited for the next story"https://t.co/QWOUz4YPyj— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) August 30, 2021ड्रू मैकइंटायर ने साल 2018 में एक नए लुक और जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉरमेशन करने के बाद वापसी की थी। शुरुआत में उन्होंने हील रेसलर का किरदार निभाया और उस समय उन्होंने डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन जैसे बड़े हील सुपरस्टार्स के साथ मिलकर काम किया।वहीं Royal Rumble 2020 मैच में विजेता बनने तक वो बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके थे, वहीं WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जीत ने उन्हें Raw का मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बना दिया था। मैकइंटायर मेन इवेंट सुपरस्टार बन चुके थे और इस दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन जैसे कई पूर्व चैंपियंस को मात दी।A rejuvenated @DMcIntyreWWE is a dangerous Drew McIntyre...One of the MVPs of the Pandemic Era reflects with mixed emotions and knows his journey back to the top starts at #SummerSlam"I'm like Batman, I'm flawed, but the fans know I've been through a lot." pic.twitter.com/jSZ3qMJ1sr— WWE on BT Sport (@btsportwwe) August 20, 2021अब Hell in a Cell 2021 के बाद से वो WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर रहे हैं। इसलिए दोबारा टॉप कार्ड स्टोरीलाइंस में शामिल होने से पहले उन्हें कैरेक्टर में बदलाव की जरूरत है क्योंकि मेन इवेंट सुपरस्टार बनने के बाद फैंस ने उन्हें विलन किरदार में कभी नहीं देखा है।