5 कारणों से ऐज की वापसी WWE Royal Rumble 2021 से पहले ही करवा दी गई

ऐज
ऐज

WWE Backlash 2020 पीपीवी में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद ऐज(Edge) को लंबा ब्रेक लेना पड़ा। कई महीनों तक इंतज़ार करवाने के बाद आखिरकार WWE हॉल ऑफ फेमर ने Royal Rumble 2021 पीपीवी से पूर्व आखिरी रॉ(Raw) एपिसोड में चौंकाने वाली वापसी की।

उन्होंने शो में ऐलान किया कि वो मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाले हैं, जिससे Royal Rumble मैच और भी अधिक दिलचस्प बन गया है। मैच के लिए अभी तक डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan), जैफ हार्डी(Jeff Hardy) और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के नामों की पुष्टि हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE Royal Rumble 2021 में जरूर होनी चाहिए

कुछ लोगों का मानना है कि ऐज को Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री लेनी चाहिए थी, वहीं कुछ उन्हें Raw में ही वापसी करते देख खुश हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराएंगे जो बताते हैं कि WWE ने उनकी वापसी जल्दी क्यों करवाई है।

ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर को गोल्डबर्ग पर जीत मिलनी चाहिए

लगातार दूसरे साल WWE Royal Rumble मैच में वापसी का कोई अर्थ नहीं

WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज
WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज

WWE Royal Rumble 2020 में ऐज की वापसी कंपनी के सबसे ऐतिहासिक लम्हों में से एक रही। किसी ने नहीं सोचा होगा कि ऐज कभी अपनी चोट से उबर भी पाएंगे या नहीं, इसलिए 2020 में WWE में 9 साल बाद हुई वापसी ने सभी को चौंकाकर रख दिया था।

Wrestlemania 36 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच हुआ, जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन जब Backlash 2020 में दोनों का रीमैच हुआ, तो ऐज खुद को चोटिल कर बैठे। उम्मीद थी कि उनकी ये दुश्मनी जारी रहने वाली है, दुर्भाग्यवश ऐज की चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों कोई भारतीय सुपरस्टार कभी Royal Rumble मैच नहीं जीत पाया

अब ऐज उसी स्थिति में खड़े हैं, जहां वो साल 2020 की शुरुआत में थे। लगातार दूसरे साल Royal Rumble पीपीवी में वापसी का शायद लोगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। वैसे भी दोहराई गई चीजों की फैंस सोशल मीडिया पर खूब आलोचना करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

ऐज की वापसी WWE Royal Rumble मैच को दिलचस्प बनाएगी

ऐज
ऐज

आज के प्रो रेसलिंग फैंस अक्सर पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स के खिलाफ ही रहे हैं, वहीं पुराने प्रो रेसलिंग फैंस आज भी नए सुपरस्टार्स के बजाय पुराने स्टार्स को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी हमेशा व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल अपने साथ लेकर आती है।

हाल ही में WWE नेटवर्क के Peacock पर शिफ्ट होने की खबर आई थी। उस दृष्टि से ऐज के जरिए Royal Rumble पीपीवी को प्रोमोट करना सबसे सही फैसला है। देखना दिलचस्प होगा कि ऐज अपनी वापसी पर क्या धमाका करते हैं।

लाइव ऑडियंस की गैरमौजूदगी में उनकी वापसी यादगार नहीं बन पाएगी

Royal Rumble
Royal Rumble

Royal Rumble पीपीवी को बड़े सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी, यादगार लम्हे और जबरदस्त लाइव क्राउड के रिस्पांस के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार शो में कोई लाइव क्राउड मौजूद नहीं होगा, इसलिए उनकी सरप्राइज़ एंट्री ज्यादा यादगार नहीं होती।

इसलिए ऐज की Royal Rumble में सरप्राइज़ एंट्री से WWE को कोई फायदा मिलने की संभावना काफी कम होती। वैसे भी नंबर-30 पर एंट्री लेने वाले सुपरस्टार के नाम की घोषणा करने का प्लान बनाया जा रहा है, जो दर्शाता है कि शो में ज्यादा चौंकाने वाली चीजें नहीं देखी जाएंगी।

ऐज की वापसी से भी बड़े सरप्राइज़ देखने को मिल सकते हैं

ऐज
ऐज

ऐसा संभव है कि WWE Royal Rumble 2021 में एक ऐसा सुपरस्टार एंट्री ले जिसकी वापसी ऐज से भी ज्यादा धमाकेदार और यादगार साबित हो। हालांकि पिछले साल उनकी ऐतिहासिक वापसी WWE के आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक रही, लेकिन इस बार उसी तरह का फेम किसी और सुपरस्टार को मिल सकता है।

WWE Royal Rumble मैच को जीत सकते हैं

ऐज
ऐज

Raw में वापसी के बाद ऐज को WWE Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक के रूप में देखा जा रहा है। डेनियल ब्रायन को इस मैच में फैन-फेवरेट सुपरस्टार के तौर पर देखा रहा था, लेकिन WWE हॉल ऑफ फेमर की वापसी से स्थिति बदली हुई नजर आने लगी है।

कुछ समय पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार Wrestlemania 37 में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हो सकता है। क्या ये सब चीजें इस ओर इशारा नहीं करती कि ऐज Royal Rumble विनर बन सकते हैं।