#4. यंग टैलेंट्स को बड़ा सुपरस्टार बनाने की क्षमता
वर्तमान में, ब्रॉक लैसनर शायद WWE में मौजूद एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने दम पर किसी भी पीपीवी को सफल बनाने की क्षमता है। 2020 रॉयल रंबल पीपीवी को सफल बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था। किसी पीपीवी को सफल बनाने के अलावा लैसनर में यंग टैलेंट्स को बड़ा सुपरस्टार बनाने की क्षमता भी है।
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अपने शुरुआती करियर में लैसनर के साथ फ्यूड किया था और इसके अलावा समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी अपने करियर की शुरुआत में बीस्ट के साथ फ्यूड किया था। ये सभी सुपरस्टार लैसनर के खिलाफ अपना मैच हार गए थे इसके बावजूद इन सभी सुपरस्टार्स को काफी मोमेंटम प्राप्त हुआ और यही कारण है कि ये आज WWE में इतने बड़े सुपरस्टार बन पाए हैं।
#3. उनकी पर्सनालिटी
कई फैंस ब्रॉक लैसनर को इसलिए नापसंद करते हैं क्योंकि वह पार्ट-टाइमर होने के बावजूद भी ज्यादातर वक़्त चैंपियन बने रहते हैं। WWE में वह एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने दम पर किसी भी पीपीवी को हिट करने की क्षमता रखते है और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका किरदार ही कुछ ऐसा है।
लैसनर जब भी किसी पीपीवी का हिस्सा होते हैं तो इस पीपीवी को देखने वालों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलता है जो यह दर्शाता है कि दुनिया भर के फैंस उन्हें कितना पसंद करते हैं।