रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली। है। ये WWE के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है और इसके चलते WWE इसे खास बनाना चाहेगा। हर साल WWE के Royal Rumble पीपीवी का आयोजन देखने को मिलता है और इस साल Royal Rumble मैचों के अलावा कुछ जबरदस्त टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाले हैं।रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच WWE के इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। ये एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच रहेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले ही मैच हो चुके हैं। एक बार फिर वो दोनों एक्शन में नजर आ रहे हैं। उनकी स्टोरीलाइन रोचक रही हैं और सबको मैच में रूचि है। View this post on Instagram A post shared by Kevin Owens Fanpage. (@kevinowensite)ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैचों में 3 स्थान जिनपर एंट्री करते हुए WWE सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैंमैच में रोमन रेंस की जीत के चांस काफी ज्यादा है। इसके बावजूद कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से लगता है कि केविन ओवेंस को बड़े मैच में जीत मिलनी चाहिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 कारणों के बारे में जिनकी वजह से केविन ओवेंस को रोमन रेंस पर Royal Rumble में जीत मिलनी चाहिए।5- रोमन रेंस के पास काफी समय से WWE की टॉप चैंपियनशिप मौजूद है View this post on Instagram A post shared by Kevin Owens Fanpage. (@kevinowensite)रोमन रेंस ने अगस्त 2020 में आयोजित हुए Payback पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को पराजित करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके बाद से ही उनके पास टाइटल मौजूद है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो लगभग 5 महीनों से चैंपियन बने हुए हैं और ऐसे में अब टाइटल चेंज का सही समय है।ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 में पहले स्थान पर एंट्री कर सकते हैंइससे SmackDown में नयापन देखने को मिलेगा। काफी समय से रोमन रेंस के पास ही टाइटल मौजूद है। ऐसे में ओवेंस को चैंपियन बनाने का निर्णय काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।