इस हफ्ते WWE रॉ के एपिसोड को फैंस से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिसके मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs सैथ रॉलिंस vs कीथ ली का मुकाबला लड़ा गया। इस ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता को क्लैश ऑफ चैंपियंस में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने वाला था।अंत में ऑर्टन इस मैच में विजयी रहे और समरस्लैम के बाद एक बार फिर मैकइंटायर को चैंपियनशिप के लिए चुनौती देते नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी वजह आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर ऑर्टन को मैकइंटायर के खिलाफ दोबारा चैंपियनशिप मैच क्यों मिला है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स पर चिल्लाए विंस मैकमैहनWWE में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी समाप्त नहीं हुई हैI'm not top of the mountain, I am the mountain. Thank you everyone for your continued support #AndStill #SummerSlam pic.twitter.com/gB2q8iS6B7— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) August 24, 2020अगर आपको याद हो तो WWE समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को रोल-अप करते हुए पिन किया था। ये इस बात का स्पष्ट संकेत था कि ऑर्टन को कुछ समय बाद WWE चैंपियनशिप रीमैच जरूर मिलने वाला है।हालांकि स्टोरीलाइन के अनुसार फिलहाल मैकइंटायर चोटिल हैं और अगर द वाइपर क्लैश ऑफ चैंपियंस में चैंपियन बनते हैं तो ये उनका 14वां वर्ल्ड टाइटल होगा। इससे वो रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल्स के एक कदम करीब पहुंच जाएंगे। वहीं लाइव ऑडियंस के वापस आने के बाद द स्कॉटिश साइकोपैथ को दोबारा चैंपियन बनने का मौका भी मिल सकता है।कीथ ली को चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल करने के लिएStill thinkin' about #WWEPayback there, @RandyOrton?#WWERaw @RealKeithLee pic.twitter.com/1FeV1eJs4F— WWE Universe (@WWEUniverse) September 1, 2020इस बात में कोई संदेह नहीं कि कीथ ली को फिलहाल ना केवल फैंस का समर्थन मिल रहा है बल्कि WWE भी उन्हें बड़ा पुश देना चाह रही है। अगर ली को आते ही ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच दे दिया जाता तो हो सकता था कि फैंस उनके खिलाफ हो जाएं, या फिर मैकइंटायर के लिए भी ऐसा कहना गलत नहीं होता।लेकिन रैंडी ऑर्टन कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी मदद से किसी को भी बड़ा सुपरस्टार बनाया जा सकता है। अगर क्लैश ऑफ चैंपियंस में ऑर्टन चैंपियन बनते हैं तो संभव ही टाइटल के लिए उन्हें ली से चुनौती मिल सकती है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मैच हारने से फायदा हुआ