WWE रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड में दिग्गज सुपरस्टार रिक फ्लेयर(Ric Flair), लेसी इवांस(Lacey Evans) का साथ देकर अपनी बेटी शार्लेट(Charlotte) की हार का कारण बने। पिछले हफ्ते की घटना को एक गलती के रूप में प्रदर्शित किया गया लेकिन उसी चीज का दोबारा होना दर्शाता है कि WWE ने नई स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी है।RAW में फ्लेयर ने खुलेआम इवांस की मदद की और इस बात में भी अब कोई संदेह नहीं रहा कि फ्लेयर और इवांस साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी काफी लोगों के लिए इस रोमांटिक एंगल को समझ पाना मुश्किल है।ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताईइसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारणों को आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि WWE ने रिक फ्लेयर को अपनी ही बेटी की हार का कारण बनने के लिए क्यों बुक किया।ये भी पढ़ें: WWE RAW, 11 दिसंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंरिक फ्लेयर के आने से WWE विमेंस टैग टीम डिविजन को दिलचस्प मोड मिला है.@MsCharlotteWWE thought he was home, but @RicFlairNatrBoy is now in the #WWEThunderDome catching this action from ringside. #WWERaw pic.twitter.com/Nkt0beqNDt— WWE (@WWE) January 12, 2021लेसी इवांस और पेटन रॉयस भविष्य में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए बड़ी चैलेंजर बन सकती हैं। दुर्भाग्यवश साशा बैंक्स और बेली के विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारने के बाद से ही विमेंस टैग टीम डिविजन को अच्छी स्टोरीलाइंस नहीं मिल पाई हैं।मगर अब रिक फ्लेयर की मौजूदगी इस स्टोरीलाइन को एक दिलचस्प एंगल दे रही है। दूसरी ओर रिक फ्लेयर और शार्लेट के बीछ पर्सनल लेवल पर पहुंच चुकी ये स्टोरीलाइन भी फैंस के लिए दिलचस्प बनी हुई है। इस बात का फिलहाल लेसी इवांस सबसे ज्यादा फायदा उठा रही हैं।What did @RicFlairNatrBoy just do? #WWERaw @MsCharlotteWWE @LaceyEvansWWE pic.twitter.com/ANNjHwIeCI— WWE (@WWE) January 12, 2021ये सब चाहे एक छोटी गलती से शुरू हुआ हो, लेकिन अब ये एक असली स्टोरीलाइन का रूप ले चुका है। वहीं इस फ्यूड की WWE विमेंस डिविजन को सख्त जरूरत है।ये भी पढ़ें: ट्रिपल एच ने WWE में वापसी कर मचाया बवालWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।