5 कारणों से WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने RAW में अपनी बेटी शार्लेट के बजाय लेसी इवांस का साथ दिया

रिक फ्लेयर और शार्लेट
रिक फ्लेयर और शार्लेट

WWE रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड में दिग्गज सुपरस्टार रिक फ्लेयर(Ric Flair), लेसी इवांस(Lacey Evans) का साथ देकर अपनी बेटी शार्लेट(Charlotte) की हार का कारण बने। पिछले हफ्ते की घटना को एक गलती के रूप में प्रदर्शित किया गया लेकिन उसी चीज का दोबारा होना दर्शाता है कि WWE ने नई स्टोरीलाइन की शुरुआत कर दी है।

RAW में फ्लेयर ने खुलेआम इवांस की मदद की और इस बात में भी अब कोई संदेह नहीं रहा कि फ्लेयर और इवांस साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी काफी लोगों के लिए इस रोमांटिक एंगल को समझ पाना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताई

इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारणों को आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि WWE ने रिक फ्लेयर को अपनी ही बेटी की हार का कारण बनने के लिए क्यों बुक किया।

ये भी पढ़ें: WWE RAW, 11 दिसंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रिक फ्लेयर के आने से WWE विमेंस टैग टीम डिविजन को दिलचस्प मोड मिला है

लेसी इवांस और पेटन रॉयस भविष्य में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए बड़ी चैलेंजर बन सकती हैं। दुर्भाग्यवश साशा बैंक्स और बेली के विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारने के बाद से ही विमेंस टैग टीम डिविजन को अच्छी स्टोरीलाइंस नहीं मिल पाई हैं।

मगर अब रिक फ्लेयर की मौजूदगी इस स्टोरीलाइन को एक दिलचस्प एंगल दे रही है। दूसरी ओर रिक फ्लेयर और शार्लेट के बीछ पर्सनल लेवल पर पहुंच चुकी ये स्टोरीलाइन भी फैंस के लिए दिलचस्प बनी हुई है। इस बात का फिलहाल लेसी इवांस सबसे ज्यादा फायदा उठा रही हैं।

ये सब चाहे एक छोटी गलती से शुरू हुआ हो, लेकिन अब ये एक असली स्टोरीलाइन का रूप ले चुका है। वहीं इस फ्यूड की WWE विमेंस डिविजन को सख्त जरूरत है।

ये भी पढ़ें: ट्रिपल एच ने WWE में वापसी कर मचाया बवाल

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

लेसी इवांस को रिक फ्लेयर का साथ पाकर बहुत फायदा होगा

रिक फ्लेयर का अनुभव जरूर लेसी इवांस को एक बड़ी सुपरस्टार बनने में मदद कर सकता है। वो एक बेबीफेस सुपरस्टार रही हैं, लेकिन कभी टॉप पर पहुंचने का अवसर उन्हें नहीं मिल पाया।

रिक प्रो रेसलिंग के सबसे सफल परफ़ॉर्मर्स में से एक रहे हैं। इसलिए पूर्व चैंपियन के उस अनुभव और सफलता का फायदा इवांस को भी मिलना तय है। इस बीच वो दिग्गज सुपरस्टार के मूव्स का प्रयोग कर ही सुर्खियां बटोर सकती हैं।

रिक फ्लेयर का नेचर बॉय गिमिक इस स्टोरीलाइन का हिस्सा है

रिक फ्लेयर अपने 'नेचर बॉय' किरदार में ऐसी चीजें करते थे, जिनके होने की किसी को उम्मीद नहीं होती थी। इसलिए उनका अपनी बेटी के बजाय लेसी इवांस का साथ देना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।

दूसरी ओर इवांस को भी हील किरदार में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी। इसलिए अगर वो फ्लेयर की कुह आदतों को खुद से जोड़ती हैं तो जरूर उन्हें फायदा हो सकता है।

शार्लेट अपने पिता को सबक सिखाने के लिए एंड्राडे की वापसी करवा सकती हैं

इस समय WWE में लेसी इवांस और रिक फ्लेयर एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं, वहीं शार्लेट का साथ देने के लिए कोई मौजूद नहीं है। यानी अपने पिता के माइंड गेम्स से निजात पाने के लिए उन्हें जरूर एक पार्टनर की जरूरत होगी।

इससे शार्लेट के रियल लाइफ पार्टनर एंड्राडे की वापसी को सेट-अप किया जा सकता है। ये एक स्टोरीलाइन मेक्सिकन सुपरस्टार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद कर सकती है।

रिक फ्लेयर के होने से रेटिंग्स में सुधार होगा

लेसी इवांस WWE में उतना बड़ा नाम नहीं हैं जो कंपनी की व्यूअरशिप को फायदा पहुंचा सके, लेकिन इसी बीच रिक फ्लेयर के साथ ऑन-स्क्रीन नजर आने से वो ऐसा कर सकती हैं।

रिक चाहे रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन उनका WWE टीवी पर नजर आना मतलब WWE के उम्रदराज फैंस द्वारा शोज़ को देखे जाने की संभावनाएं ज्यादा होंगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now