पिछले हफ्ते रॉ(RAW) में गोल्डबर्ग(Goldberg) ने वापसी की थी तो इस हफ्ते रेड ब्रांड में दिग्गज ट्रिपल एच(Triple H) ने वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया। ट्रिपल एच ने लंबे समय बाद वापसी की और शो की शुरुआत की। ट्रिपल इस बार अलग अंदाज में नजर आए। वो माइक पर कुछ बोलते लेकिन इतन में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने एंट्री कर ली थी।
ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे
ट्रिपल एच ने वापसी कर रैंडी ऑर्टन के साथ लड़ा मैच
रैंडी ऑर्टन ने आकर ट्रिपल एच से कहा कि वो ड्रू मैकइंटायर की जगह आए है। यहां रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप की बात भी कह दी। ट्रिपल एच ने रैंडी से कहा कि इसके लिए उन्हें Royal Rumble जीतना होगा। साथ ही ट्रिपल एच ने कहा कि वो ऑर्टन की दिग्गजों को परेशान करने की हरकतों से खुश नहीं है। रैंडी ऑर्टन ने इस दौरान ट्रिपल एच को RAW में मैच लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया था। ट्रिपल एच ने इसके लिए मना कर दिया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने फिर स्टैफनी और उनकी बेइज्जती कर दी। द गेम ने गुस्से में आकर रैंडी ऑर्टन पर हमला कर दिया था।
बैकस्टेज में रैंडी ऑर्टन के चैलेंज को ट्रिपल एच ने स्वीकार लिया था। RAW के मेन इवेंट में इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच हुआ। दोनों ने शुरुआत में एक दूसरे पर अटैक किया। रिंग के बाहर स्टील स्टेप पर ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को मार दिया। इस दौरान रैंडी ऑर्टन के चेहरे से खून निकल गया। इसके बाद एनाउंस टेबल पर रैंडी को ट्रिपल एच ने मार दिया था। शुरूआत से ही ट्रिपल एच काफी भारी पड़े।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आते हैं और 3 जो बड़े दिखाई देते हैं
ट्रिपल एच ने इस दौरान पर हथौड़ा भी निकाला। वो रिंग में रैंडी ऑर्टन को मारने गए। लेकिन धीरे-धीरे लाइट बंद हो गई। अचानक ट्रिपल एच के हथौड़े में आग लग गई और सब लाइट बंद हो गई। रिंग में एलेक्सा ब्लिस नजर आईँ। उन्होंने रैंडी की आंखों में आग डाल दी। ऐसा लगा जैसे उनका मुंह जल गया है। रैंडी ऑर्टन दर्द से कराह रहे थे और इसके साथ शो का अंत हुआ। ट्रिपल एच मैच पूरा नहीं लड़ पाए। लेकिन जितनी भी देर वो रिंग में रहे रैंडी ऑर्टन पर भारी नजर आए। Royal Rumble के अब यहां से बड़ा मैच होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।